Advertisement

Delhi Election: अकाली दल और बीजेपी में नहीं बनी बात, टूट गया गठबंधन

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अकाली दल का गठबंधन टूट गया है. सूत्रों के अनुसार, अकाली दल के नेतृत्व ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को साफ कर दिया था कि इस बार उनकी पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अकाली दल के नेता सुखबीर सिंब बादल (फोटो-PTI) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अकाली दल के नेता सुखबीर सिंब बादल (फोटो-PTI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

  • अकाली दल अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ना चाहता था चुनाव
  • बीजेपी अकाली दल की मांग पर सहमत नहीं हुई

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अकाली दल का गठबंधन टूट गया है. सूत्रों के अनुसार, अकाली दल के नेतृत्व ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को साफ कर दिया था कि इस बार उनकी पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी.

बीजेपी अकाली दल की मांग पर सहमत नहीं हुई. पिछले विधानसभा चुनाव में अकाली दल हरिनगर, कालकाजी, राजौरी गॉर्डन और शाहदरा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. 

Advertisement

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी थी. पार्टी ने 13 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है. इन सीटों पर बीजेपी की सहयोगी पार्टियों के साथ बातचीत जारी है.

बताया जा रहा था कि एनडीए के घटक दल शिरोमणि अकाली दल को दो सीटें देने पर सहमति बन गई थी और कहा जा रहा था कि अकाली दल का एक उम्मीदवार बीजेपी के कोटे से विधानसभा चुनाव लड़ेगा. ध्यान रहे कि राजौरी गार्डन से अकाली दल के मनिंदर सिंह सिरसा फिलहाल बीजेपी के ही सिंबल पर विद्यायक हैं.

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र पर कोई चर्चा नहीं हुई. माना जा रहा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी पसोपेश में है. पार्टी इस सीट पर किसी बड़े नेता को लड़ाने की सोच रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement