Advertisement

शाह बोले- इतने गुस्से में कमल का बटन दबाना कि असर शाहीन बाग तक जाए

गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पार्टी की ओर से आयोजित 'जीत की गूंज' कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां अमित शाह ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो-PTI) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो-PTI)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

  • केजरीवाल और राहुल गांधी पर साधा निशाना
  • जहर जैसी हवा केजरीवाल सरकार ने दी है

गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने वादे पूरे नहीं किए और मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने जा रही है.

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण जानते हुए आयुष्मान भारत योजना शुरू की. गरीबों को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया जा रहा है. ये फायदा दिल्ली के गरीबों को नहीं मिल रहा, केजरीवाल ने इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया.

Advertisement

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पार्टी की ओर से आयोजित 'जीत की गूंज' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए को पंडित नेहरू ने लगाया था, किसी की हिम्मत नहीं थी कि इसे हटा सके क्योंकि उन्हें वोटबैंक का डर था.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल के खिलाफ पर्चा भरने वालों का आरोप, टोकन होने के बावजूद नहीं करने दिया नामांकन

अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि हम सबको स्वच्छ पीने का पानी देंगे. लेकिन पिछले दिनों 21 देशों के बीच पानी की गुणवत्ता पर हुए एक सर्वे में सबसे नीचे दिल्ली रहा. जहर जैसी हवा और पानी देने का काम केजरीवाल सरकार ने किया है. मैंने कई स्पर्धाएं देखी हैं. सरकारों के बीच ये प्रतिस्पर्धा होती है कि कौन हर घर में बिजली, पानी, रसोई गैस पहुंचाए. लेकिन मैंने ऐसी सरकार नहीं देखी, जो झूठ बोलने में प्रतिस्पर्धा करे. अगर कहीं झूठ बोलने की प्रतियोगिता होगी, तो आम आदमी पार्टी पहले स्थान पर रहेगी.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि 2 साल पहले JNU के अंदर देश विरोधी नारे लगे- भारत तेरे टुकड़े हों एक हजार... मुझे बताइए, भारत के टुकड़े करने की बात करने वालों को जेल में डालना चाहिए या नहीं? हमने इनको जेल में डाला तो ये राहुल बाबा और केजरीवाल कहते हैं कि ये वाणी स्वातंत्रता का अधिकार है. देश विरोधी ताकतों को कोई कंट्रोल कर सकता है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं. इस चुनाव में कमल के निशान पर बटन जरूर दबाना, और इतने गुस्से से बटन दबाना कि इसका असर शाहीन बाग तक हो.

ये भी पढ़ेंः मोदी-शाह की मौत का षड्यंत्र रचने वालों को दिल्ली देगी जवाब: मनोज तिवारी

अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल को जिताने के लिए कुछ मीडिया, NGO और JNU वाले लामबंद हुए हैं. दिल्ली की जनता हमारे साथ है, काउंटिंग के समय देख लेना अंत में विजय अर्जुन की होने वाली है. ये लोग ऐसे लगे हैं जैसे इन्हें कोई पराजित ही नहीं कर सकता. केजरीवाल ने कहा था कि 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे, 5,000 बसें खरीदेंगे, 15 लाख सीसीटीवी लगाएंगे, पूरी दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई देंगे, जन लोकपाल लाएंगे. लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया, जन लोकपाल जैसा एक ढकोसला जैसा फर्जी बिल लेकर आएं, लोगों को गुमराह किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement