Advertisement

अमित शाह बोले- चुनाव में गोली की बोली गलत, लेकिन डंडे मारने की बात भी सही नहीं

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारा मन शुद्ध है और हम शुद्ध मन से काम करते हैं. हमने कभी भी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया है. मैं आज भी देश को बताना चाहता हूं कि CAA में ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है, जो देश के मुस्लिमों की नागरिकता ले सकता हो.

गृह मंत्री अमित शाह (फोटो-PTI) गृह मंत्री अमित शाह (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

  • चुनाव नतीजों के बाद आया अमित शाह का बयान
  • हार-जीत के लिए हम चुनाव नहीं लड़ते- शाह

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे के दो दिन बाद गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है. एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि बहुत सारे दलों के लिए चुनाव सरकार बनाने और गिराने के लिए होते हैं. लेकिन भाजपा एक विचारधारा पर आधारित पार्टी है, हमारे लिए चुनाव हमारी विचारधारा को बढ़ाने का जरिया है. सिर्फ हार-जीत के लिए हम चुनाव नहीं लड़ते.

Advertisement

सबको अपनी राय रखने का हक

गृह मंत्री शाह ने कहा कि चुनाव में गोली मारने का बयान उचित नहीं था तो राहुल गांधी के डंडे मारने वाला बयान भी ठीक नहीं था. अमित शाह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं की ओर से 'गोली मारो' और 'भारत-पाक मैच' जैसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए. इस तरह की टिप्पणी पार्टी को महंगी पड़ सकती है. हमारी पार्टी ने इस तरह की टिप्पणी से खुद को दूर कर लिया है.

उन्होंने स्वीकार किया कि भाजपा को अपने कुछ नेताओं के बयानों के कारण दिल्ली चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों को  CAA, NCR और NPR पर जनादेश नहीं माना जा सकता. मुद्दा आज भी यह है कि किसी का विरोध किस प्रकार से और किस चीज के लिए होना चाहिए. शाह कहा कि जिस तरह से शाहीन बाग का समर्थन करने वालों को अपने विचार रखने का अधिकार है. उसी प्रकार से हमें भी हमारे विचार व्यक्त करने का अधिकार है और हमने वो किया.

Advertisement

Trump India Tour: दौरे से पहले ट्रंप ने भारत को दिया ये बड़ा झटका, निर्यात में सहूलियत की उम्मीद खत्म

गृह मंत्री ने कहा कि हमारा मन शुद्ध है और हम शुद्ध मन से काम करते हैं. हमने कभी भी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया है. मैं आज भी देश को बताना चाहता हूं कि CAA में ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है, जो देश के मुस्लिमों की नागरिकता ले सकता हो.

कश्मीर में हालात सामान्य

शाह ने कहा कि कश्मीर में स्थिति सामान्य है. कोई भी वहां जा सकता है, लेकिन कोई वहां भड़काने वाले भाषण करेगा तो सरकार को कदम उठाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अभी कोई भी वहां जाए हम सबको परमिशन दे रहे हैं. सिर्फ वहां के कुछ नेता कुछ प्रावधानों के तहत अभी नजरबंद हैं.

इनकम टैक्‍स को लेकर PM मोदी के आंकड़ों पर विवाद, आयकर विभाग ने दी सफाई

आरक्षण के मुद्दे पर ये बोले शाह

अमित शाह ने कहा कि मैं पूरे देश की जनता और विशेषकर SC/ST समुदाय के अपने भाई-बहनों को बताना चाहता हूं कि ये जो प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट में चर्चा में आया, वो कांग्रेस की उत्तराखंड सरकार ने किया था, भाजपा ने नहीं. आरक्षण के लिए वो स्टैंड कांग्रेस की सरकार का था, भाजपा की सरकार का नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement