Advertisement

अनुराग ठाकुर के नारे पर कांग्रेस बोली- बेरोजगारों को, काम दो सारों को

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मारो वाले नारे पर शिवसेना के बाद अब कांग्रेस ने भी हमला किया है और अपनी पार्टी तथा बीजेपी की सोच के बारे में बताया.

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल) कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

  • कांग्रेस बेरोजगारों को काम देने की बात करती हैः रणदीप
  • अब देश को कब अच्छे दिन की गोली मिलेगीः शिवसेना

शाहीन बाग पर विवादित बयानों की बाढ़ आ गई है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...' का विवादित नारा दिया. इस नारे को अनुराग ने देश का मूड बताया तो कांग्रेस ने इस बयान पर निशाना साधा है.

Advertisement

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अनुराग ठाकुर के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'वो कहते हैं- देश के गद्दारों को, गोली मारो .... को', कांग्रेस कहती है- देश के बेरोजगारों को, काम दो सारों को, बस यही फर्क है.'

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली में भाषण के दौरान मंच से देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे लगवाए थे. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के गद्दारों को, गोली मारो.

इसे भी पढ़ें--- शाहीन बाग प्रदर्शन पर BJP हमलावर, रविशंकर बोले- वहां देश को तोड़ने वाले

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि गद्दारों को भगाने के लिए नारे भी चाहिए. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत की अस्मिता को बचाने का चुनाव तक करार दिया. वहीं मंच पर मौजूद एक और मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कमल का बटन दबाने पर ही ये गद्दार मरेंगे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- शाहीन बाग में 'करंट' पर पीके का अमित शाह को जवाब, ‘जोर का झटका धीरे से ही लगना चाहिए’

शिवसेना की ओर से हमला होने के बाद अब कांग्रेस ने भी इस पर हमला किया है. पार्टी प्रवक्ता रणदीस सिंह सुरजेवाला ने कहा कि वो (बीजेपी) कहते हैं-'देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को' हम (कांग्रेस) कहते है-‘देश के बेरोज़गारों को, काम दो सारों को.’बस यही फर्क है.

बीजेपी नेता के इस बयान पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने हमला करते हुए कहा था कि जब गद्दारों को गोली मारने से फुरसत मिल जाएगी, उम्मीद है देश के जूनियर वित्त मंत्री गिरती हुई अर्थव्यवस्था के कारणों को बजट के माध्यम से गोली मारेंगे. या फिर से देश को अच्छे दिन की गोली मिलेगी?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement