Advertisement

Delhi Election 2020: बीजेपी ने किया 57 उम्मीदवारों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

बीजेपी की सूची में अनुसूचित जाति (SC) के 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 4 महिलाओं को भी टिकट दिया है.

पीएम मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो) पीएम मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

  • बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
  • कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से मिला टिकट

दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. हालांकि पार्टी ने वीवीआईपी सीट नई दिल्ली के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से बीजेपी ने रवि नेगी को उतारा है. करावल नगर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले कपिल मिश्रा को बीजेपी ने मॉडल टाउन से मैदान में उतारा है. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता को रोहिणी से टिकट मिला है.   

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नामों की घोषणा की. बीजेपी की सूची में अनुसूचित जाति (SC) के 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 4 महिलाओं को भी टिकट दिया है. मनोज तिवारी ने नामों की घोषणा करते हुए कहा कि गुरुवार को अमित शाह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 57 उम्मीदवारों के नामों पर फैसला हुआ. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.

देखें बीजेपी के 57 उम्मीदवारों की लिस्ट

विधानसभा सीट उम्मीदवार का नाम
 नरेला नीलदमन खत्री
 तिमारपुर सुरेंद्र सिंह बिट्टू
 आदर्श नगर राजकुमार भाटिया
 बादली विजय भगत
 रिठाला मनीष चौधरी
 बवाना रवींद्र कुमार इंद्राज
 मुंडका मास्टर आजाद सिंह
 किरारी अनिल झा
 सुल्तानपुर माजरा रामचंद्र छावरिया
 मंगोलपुरीकरमसिंह करमा
 रोहिणी विजेंद्र गुप्ता
 शालीमार बाग रेखा गुप्ता
 शकूर बस्ती डॉ एससी वत्स
 त्रिनगर तिलक राम गुप्ता
 वजीरपुर महेंद्र नागपाल
 मॉडल टाउन कपिल मिश्रा
 सदर बाजार जय प्रकाश
 चांदनी चौक सुमन कुमार गुप्ता
 मटिया महल रवींद्र गुप्ता
 बल्लीमारान लता सोढ़ी
 करोल बाग योगेंद्र चंदौलिया
 पटेल नगर परवेस रतन
 मोती नगर सुभाष सचदेवा
 मादीपुर कैलाश सांखला
 तिलक नगर राजीव बब्बर
 जनकपुरी आशीष सूद
 विकासपुरी संजय सिंह
 उत्तम नगर कृष्ण गहलोत
 द्वारका प्रदयुम्न राजपूत
 मटियाला राजेश गहलोत
 नजफगढ़ अजीत खरखरी
 बिजवासन सत्यप्रकाश राणा
 पालम विजय पंडित
 राजेंद्र नगर सरदार आरपी सिंह
 जंगपुरा इमरित सिंह बख्शी
 मालवीय नगर शैलेंद्र सिंह मोंटी
 आरके पुरम अनिल शर्मा
 छतरपुर ब्रह्म सिंह तंवर
 देवली अरविंद कुमार
 अंबेडकर नगर खुशी राम
 ग्रेटर कैलाश शिखा राय
 तुगलकाबाद विक्रम बिधूड़ी
 बदरपुर रामवीर सिंह बिधूड़ी
 ओखला ब्रह्म सिंह
 त्रिलोकपुरी किरण वैद
 कोंडली राजकुमार ढिल्लो
 पटपड़गंज रवि नेगी
 लक्ष्मी नगर अभय कुमार वर्मा
 विश्वास नगर ओपी शर्मा
 गांधी नगर अनिल वाजपेई
 रोहताश नगर जितेंद्र महाजन
 सीलमपुर कौशल मिश्रा
 घोंडा अजय महावर
 बाबरपुर नरेश गौड़
 गोकुलपुर रणजीत कश्यप
 मुस्तफाबाद जगदीश प्रधान
 करावल नगर मोहन सिंह बिष्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement