
दिल्ली के चुनाव प्रचार में जहरीली बयानबाजी करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. चुनाव आयोग की ओर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे का बयान लगाया गया है.
EC की ओर से इससे पहले दोनों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा दिया था. लेकिन अब दोनों को प्रचार करने से ही रोक दिया गया है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ बयानबाजी के दौरान चुनाव आयोग की ये तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी के ही उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर 48 घंटे का बैन लगाया था. कपिल मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में शाहीन बाग को ‘मिनी पाकिस्तान’ बताया था.
दिल्ली के चुनावी दंगल में योगी की एंट्री, शाहीन बाग-जामिया इलाके में करेंगे 12 रैली
क्या बोले थे दोनों नेता?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार शाहीन बाग को मुद्दा बनाया जा रहा है. इसी प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा में नारेबाजी करवाई थी. अनुराग ठाकुर ने ‘देश के गद्दारों को...गोली मारो...’ के नारे लगवाए गए थे.
उनके अलावा बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर की स्थिति से की थी. उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि शाहीन बाग में जो लाखों लोग हैं वो एक दिन आपके घर में घुस जाएंगे, मां-बहनों का रेप करेंगे और लूटेंगे.
इसे पढ़ें... BJP नेता ने शाहीन बाग को बताया शैतान बाग, कहा- देश को नहीं बनने देंगे सीरिया
शाहीन बाग बन गया है चुनावी मुद्दा!
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जारी प्रदर्शन को भाजपा ने अपना चुनावी मुद्दा बना लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर स्थानीय नेता हर कोई अपने भाषणों और ट्वीट में शाहीन बाग का जिक्र किया जा रहा है. गुरुवार को ही हरिनगर से बीजेपी उम्मीदवार तेजिंदर बग्गा ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 11 फरवरी को सरकार बनती है तो शाहीन बाग में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे.