Advertisement

दिल्ली: कपिल मिश्रा पर FIR दर्ज, AAP ने दर्ज कराई थी शिकायत

कपिल मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. इस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने भी कड़ा ऐतराज जताया और कपिल मिश्रा से ट्वीट हटाने के लिए कहा.

AAP की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर (कपिल मिश्रा की फाइल फोटो) AAP की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर (कपिल मिश्रा की फाइल फोटो)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

  • 'हिंदुस्तान-पाकिस्तान' के बयान पर कार्रवाई
  • आम आदमी पार्टी ने दर्ज कराई थी शिकायत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहे कपिल मिश्रा पर एफआईआर दर्ज की गई है. चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा पर शिकायत दर्ज कराई थी. अब उन पर आरपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता ने मिश्रा के खिलाफ शिकायत की थी.

Advertisement

कपिल मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सड़कों पर 'हिंदुस्तान और पाकिस्तान' का मुकाबला होगा. इस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने भी कड़ा ऐतराज जताया और कपिल मिश्रा से ट्वीट हटाने के लिए कहा. मॉडल टाउन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) बनवारी लाल ने मिश्रा को लिखे अपने पत्र में कहा, "यह देखा गया है कि शाहीन बाग पर आपके बयान के बारे में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया में कई समाचार प्रसारित हो रहे हैं जैसे - 'दिल्ली में छोटे-छोटे शाहीन बाग बने', 'शाहीन बाग में पाक की एंट्री' और 'भारत बनाम पाकिस्तान, आठ फरवरी दिल्ली'. आठ फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा."

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: अमित शाह से योगी आदित्यनाथ तक, बीजेपी नेताओं के इन बयानों ने किया बैकफायर

Advertisement

एफआईआर दर्ज करने का आदेश

अधिकारी ने मिश्रा को लिखे पत्र में कानून का हवाला भी दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हो सकते, जो मौजूदा मतभेदों को बढ़ा सकता है या विभिन्न जातियों, समुदायों आदि के बीच आपसी द्वेष पैदा कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Election Result 2020: कपिल मिश्रा बोले- आज AAP और केजरीवाल को बधाई देने का दिन

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी कि मॉडल टाउन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के नामांकन पत्र को रिटर्निंग अधिकारी की ओर से गलत तरीके से स्वीकार किया गया है. आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन अधिकारी से मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने का अनुरोध किया था. मिश्रा पिछले दिनों आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी के पाले में चले गए थे. वे केजरीवाल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इस बार मॉडल टाउन से वे चुनाव हार गए हैं. आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ने के बाद वे लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों पर निशाना साधते रहे हैं.(एजेंसी से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement