Advertisement

Delhi Election: शाहीन बाग हमलावर निकला AAP मेंबर, नड्डा बोले- आतंकियों से केजरीवाल के संबंध सामने आए

जेपी नड्डा ने कहा कि वे केजरीवाल को बताना चाहते हैं कि ये देश किसी भी चुनाव, किसी भी सरकार से बड़ा है. बीजेपी ने कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को ये देश माफ नहीं करेगा. केजरीवाल और उसकी पूरी टीम बेनकाब हो गई है. दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी.

Delhi Election 2020: दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो-PTI) Delhi Election 2020: दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

  • AAP नेताओं के साथ सामने आई कपिल गुर्जर की तस्वीर
  • बीजेपी ने हमला बोला-देश ने देखा AAP का गंदा चेहरा
  • कपिल ने शाहीन बाग के पास की थी हवाई फायरिंग

शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले शख्स की AAP के नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद दिल्ली का चुनावी तापमान एक बार फिर से चरम पर पहुंच गया है. इस तस्वीर को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. नड्डा ने कहा है कि आज AAP के आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों से संबंध सामने आ गए.

Advertisement

तस्वीरों में संजय सिंह के साथ कपिल गुर्जर

बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ पूछताछ में कपिल ने खुलासा किया है कि उसने और उसके पिता ने 2019 के शुरुआती महीनों में AAP की सदस्यता ली थी. क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के मोबाइल में कुछ फोटो मिले हैं. इन फोटो में आरोपी कपिल गुर्जर और उसके पिता गजे सिंह आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी, आप सांसद संजय सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं कपिल के पिता गजे सिंह दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ तस्वीरों में नजर आ रहे हैं.

पढ़ें: क्राइम ब्रांच का खुलासा- शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल AAP सदस्य

आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों से संबंध सामने आए

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट कर AAP पर हमला बोला है. नड्डा ने कहा, 'देश और दिल्ली की जनता ने आज 'आम आदमी पार्टी' का गंदा चेहरा देखा. राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगों ने देश की सुरक्षा तक को बेच तक दिया. पहले केजरीवाल सेना का अपमान करते थे और आतंकवादियों की वकालत लेकिन आज तो उनके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों से संबंध सामने आ गए.'

Advertisement

AAP के कार्यकर्ता से गोली चलवाई

नड्डा ने कहा कि इसी केजरीवाल और उसकी पार्टी ने देश को विखंडित करने वाला बयान देने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को बचा कर रखा है. शरजील इमाम के पक्ष में राजनीतिक पासे फेंके थे. लेकिन जब दिल्ली पुलिस उसे पकड़ ली इनके मंसूबों पर पानी फिर गया फिर इन्होंने “आप पार्टी” के कार्यकर्ता से गोली चलवा दी.

पढ़ें: संसद में असद्दुीन ओवैसी बोले- मैं घुसपैठिया नहीं घुसपैठियों का बाप हूं

नड्डा ने आगे ट्वीट किया, "PFI जैसे कट्टरवादी आतंकी संगठन के साथ AAP के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री इमाम हुसैन की तस्वीरें आज पूरे देश ने देखी. PFI की गतिविधियों ने देश की अस्मिता और सुरक्षा को कितना नुकसान पहुंचाया है ये पूरे देश को पता है पर कमाल है कि केजरीवाल उनके साथ खड़े हैं."

ये देश किसी भी चुनाव से बड़ा

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वे केजरीवाल को बताना चाहते हैं कि ये देश किसी भी चुनाव, किसी भी सरकार से बड़ा है और इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को ये देश माफ़ नहीं करेगा. केजरीवाल और उसकी पूरी टीम बेनकाब हो गई है. दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि तस्वीरों में कपिल गुज्जर आम में शामिल होता दिख रहा है और संजय सिंह उसका स्वागत कर रहे हैं. ये दिखाता है कि AAP कैसे युवाओं को भड़काता है और उनका दुरुपयोग करता है. आज AAP का दिल्ली के लोगों के सामने पर्दाफाश हो गया है.

Advertisement

बता दें कि शाहीन बाग में CAA के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनस्थल से कुछ दूर पर कपिल गुर्जर ने शनिवार को हवाई फायरिंग की थी. कपिल को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान कपिल ने कहा था कि इस देश में सिर्फ हिन्दुओं की चलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement