Advertisement

Delhi Election 2020: कपिल मिश्रा बोले- मुस्लिम वोट के लिए केजरीवाल कर रहे हिंदुओं को नजरअंदाज

दिल्ली के मॉडल टॉउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 20 फीसदी मुस्लिम वोट के लिए हिंदुओं को नजरअंदाज करने आरोप लगाया है.

Delhi Election 2020 में कपिल मिश्रा (फाइल फोटो) Delhi Election 2020 में कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

  • 'केजरीवाल ने 80 फीसदी जनता को किया नजरअंदाज'
  • कपिल ने कहा- 20 फीसद मुस्लिमों को खुश करने में जुटे केजरीवाल

चुनाव प्रचार पर लगा प्रतिबंध खत्म होने के बाद दिल्ली के मॉडल टॉउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है.

इंडिया टुडे टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कपिल मिश्रा ने शाहीनबाग, शरजिल इमाम को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आम आदमी पार्टी को मुस्लिम वोट के लिए 80 फीसदी हिंदुओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी को शाहीन बाग का रास्ता खुलवाना चाहिए. इस पर कपिल मिश्रा ने कहा, 'जब चुनाव हारने लगे तो केजरीवाल कह रहे हैं, जाम खुलवाना चाहिए. पहले केजरीवाल जी अपने विधायक अमानतुल्ला को बोलो कि वहां खाना, पैसा, कंबल भेजना बंद कर दें.'

कपिल मिश्रा ने कहा, 'मनीष सिसोदिया शाहीन बाग के साथ खड़े हैं और केजरीवाल कह रहे हैं कि जाम खुलवाना चाहिए. क्या दिल्ली की जनता को मूर्ख समझ रखा है.'

ये भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह बोले- गौतम गंभीर जलेबी भाई, गिरफ्तार कर भेजा जाए जेल

कपिल ने आगे कहा, 'केजरीवाल 20 फीसदी मुस्लिम वोट के साथ खड़े हैं, बाकि 80 परसेंट अब इकट्ठा होने लगा है तो इन्हें चिंता सता रही है. शाहीन बाग बाद में खाली होगा पहले मुख्यमंत्री आवास खाली होगा.'

ये भी पढ़ें: गिरिराज के बयान पर AAP नेता संजय सिंह बोले- 'क्या दिन रात आते हैं केजरीवाल के सपने'

Advertisement

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर शरजील इमाम को बचाने का भी आरोप लगाया. कपिल मिश्रा ने कहा कि एक तरफ तो शरजील इमाम पर केजरीवाल कार्रवाई करने को कह रहे हैं लेकिन वह फिर उमर खालिद और कन्हैया कुमार की तरह फाइल रोक कर बैठ जाएंगे.

बता दें कि एक ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगा दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement