Advertisement

शाहीन बाग को लेकर फ्रंटफुट पर आए अरविंद केजरीवाल, अमित शाह पर दागे कई सवाल

दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह आमने सामने आ गए. सोमवार को दोनों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला चला.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

  • शाहीन बाग पर AAP ने बदली रणनीति
  • फ्रंटफुट पर आए सीएम अरविंद केजरीवाल
  • केजरीवाल ने अमित शाह को दिए जवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में राजधानी के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन का मुद्दा अचानक तूल पकड़ने लगा है. बीजेपी इस मसले को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को घेर रही है. वहीं, सोमवार को शाहीन बाग के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फ्रंटफुट पर आ गए.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए सीधे बीजेपी पर ही सवाल खड़ा कर दिया और कहा कि भाजपा शाहीन बाग पर राजनीति कर रही है, इसीलिए चुनाव खत्म होने तक वो रास्ता नहीं खुलवाना चाहती. केजरीवाल ने बीजेपी के नेताओं से अपील की है कि वह शाहीन बाग जाकर लोगों से बात करें और रास्ता खुलवाएं.

शाह ने दागे थे सवाल

इसके पहले गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी चुनावी सभा में शरजील इमाम के वीडियो को लेकर भी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. अमित शाह ने कहा, 'दो दिन से शरजील इमाम का वीडियो आप देख रहे हैं. भारत के टुकड़े करने की बात इस व्यक्ति ने की है. नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिल्ली पुलिस से कहकर इसके विरुद्ध देशद्रोह का मामला दायर करवाया है. मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि वो इसे पकड़ने के पक्ष में हैं या नहीं.'

Advertisement

गृह मंत्री के सवाल उठाने की देरी ही थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तुरंत पलटवार करते हुए अमित शाह पर ही सवाल खड़े कर दिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही. ये बेहद गंभीर है. आप देश के गृह मंत्री हैं. आपका यह बयान निकृष्ट राजनीति है. आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ़्तार करें. उसे ऐसा कहे दो दिन हो गए. आप उसे गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है?'

नागरिकता कानून पर घेर रहे शाह

चुनावी रैली में गृह मंत्री ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा उठाया और दिल्ली में कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान आगजनी और हिंसा के लिए राहुल गांधी और केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया. अमित शाह ने पूछा, 'मोदी जी CAA लेकर आएं, तो राहुल बाबा, केजरीवाल एंड कंपनी इसका विरोध कर रही हैं. इन लोगों ने दिल्ली में दंगे कराए, लोगों को उकसाया, भड़काया, गुमराह किया, बसें जला दीं, लोगों की गाड़ियां जला दीं. ये लोग फिर से आएं तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती है.'

शाहीन बाग के मुद्दे पर अब तक बैकफुट पर चल रही आम आदमी पार्टी खुलकर सामने आ गई और बीजेपी पर आक्रामक हो गई. अमित शाह द्वारा हिंसा के लिए आम आदमी पार्टी पर लगाए गए आरोपों के जवाब में पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अमित शाह जी देश के गृह मंत्री हैं. देश में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखना उनकी संवैधानिक जिम्मेदारी है. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. जिसके अंतर्गत दिल्ली की कानून व्यवस्था आती है. केंद्र की भाजपा सरकार इस समस्या का समाधान क्यों नहीं कर रही है?'

Advertisement

पिछले कई दिनों से बीजेपी लगातार सवाल उठा रही है कि केजरीवाल शाहीन बाग क्यों नहीं जा रहे और वहां प्रदर्शन के चलते बंद सड़क को क्यों नहीं खुलवा रहे. सोमवार को इस मुद्दे पर खुलकर सामने आए केजरीवाल ने कहा, 'भारत एक जनतंत्र है और यहां हर चीज का हल बातचीत से ही निकलता है. उनको अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी पूरी करने के लिए वहां जाकर उन लोगों से बात करना चाहिए और उनको समझा कर रास्ता क्लियर करना चाहिए. इस समय वो जिद पर अड़े हुए हैं और किसी से बात करने के लिए तैयार नहीं है.'

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग पहुंचीं मुनव्वर राना की बेटियां, FIR के लिए किया योगी का शुक्रिया

इतना ही नहीं रास्ता बंद होने के लिए केजरीवाल ने बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, 'रास्ता बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है. बच्चों और एम्बुलेंस को परेशानी हो रही है.' उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव तक रास्ता नहीं खुलवाएगी और 8 फरवरी के बाद ही रास्ता खोलेगी. भाजपा हर चीज पर राजनीति करती है.

लगे हाथ केजरीवाल ने भाजपा के बड़े नेताओं से अपील भी कर दी और कहा, 'मैं मीडिया के माध्यम से भाजपा के सभी बड़े नेताओं, गृह मंत्री अमित शाह जी, पीयूष गोयल जी, रविशंकर प्रसाद जी से अपील करता हूं, वो लोग शाहीन बाग जाएं. लोगों से बातचीत करने जाएं और एक घंटे में रास्ता खुलवा दें. आम जनता को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: शरजील पर लगी हैं IPC की ये धाराएं, जानिए किन मामलों में होता है इनका इस्तेमाल

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर बीजेपी शाहीन बाग के मसले पर आम आदमी पार्टी को घेर रही थी और आम आदमी पार्टी बैकफुट पर दिखाई पड़ रही थी. लेकिन लगातार हो रहे हमलों के बाद अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए अब सीधे फ्रंटफुट पर खेलने की तैयारी की है. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल द्वारा खुलकर पहली बार इस मसले पर बयान आने के बाद पार्टी के तमाम नेता हर मंच पर इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमलावर रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement