Delhi election 2020: वोटिंग से पहले जानें, किस पार्टी ने क्या फ्री देने का किया वादा?
दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक से बढ़कर एक लोक लुभावन वादे किए हैं. इन तीनों प्रमुख पार्टियों ने सत्ता में आने पर आधारभूत चीजों को मुफ्त में देने का वादा कर रखा है. ऐसे में देखना है कि जनता किसके मुफ्त वादों पर विश्वास करती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2020) की सभी 70 सीटों पर शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. दिल्ली की सियासी जंग फतह करने के लिए राजनीतिक दलों ने लोक लुभावन वादों की झड़ी लगा दी है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने चुनावी घोषणा पत्र जारी किए हैं. इन तीनों पार्टियों की घोषणापत्र में एक बात एक समान है कि सत्ता में आने पर आधारभूत चीजों को मुफ्त में देने का वादा कर रखा है. ऐसे में वोटिंग से पहले जान लें कि किस पार्टी ने किन वादों के साथ चुनाव में अपनी जीत का दम भरा है...
Advertisement
AAP के घोषणापत्र के मुख्य बिंदू..
पांच साल तक 200 यूनिट मुफ्त बिजली जारी रहेगी.
दिल्ली में 10 लाख बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा.
24 घंटे और साफ पानी और हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त योजना पांच साल जारी रहेगी.
प्राथमिक शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक बेहतर शिक्षा की गारंटी.
दिल्ली के हर व्यक्ति चाहे वह गरीब हो या अमीर हो, उसे फ्री चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध.
महिलाओं के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी मुफ्त यात्रा.
प्रदूषण फ्री दिल्ली बनाने के लिए 2 करोड़ से अधिक पेड़ लगाने की गारंटी.
दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर स्ट्रीट लाइट लगाने की गारंटी.
झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को पक्के मकान की गारंटी.
दिल्ली जन लोकपाल बिल और स्वराज बिल.
दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी
स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम.
युवाओं के लिए स्पोकन इंग्लिश कोर्स फ्री में कराने का वादा.