Advertisement

Delhi election 2020: साउथ दिल्ली की इन 10 सीटों पर कांटे की टक्कर

Delhi election 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. दक्षिणी दिल्ली की सभी 10 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. 2015 में दक्षिण दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी ने सभी का सफाया कर दिया था, लेकिन इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प है.

Delhi election 2020 Voting: तुगलकाबाद बूथ पर वोटर Delhi election 2020 Voting: तुगलकाबाद बूथ पर वोटर
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

  • दक्षिण दिल्ली की विधानसभा सीटों पर AAP का कब्जा
  • दक्षिण दिल्ली की लोकसभा सीट पर बीजेपी का सांसद

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. ऐसे में दक्षिणी दिल्ली इलाके के तहत आने वाली  सीटों पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. दक्षिणी दिल्ली के तहत आने वाली सभी 10 विधानसभा सीटों पर AAP का कब्जा है तो लोकसभा सीट से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी सांसद हैं. इस तरह से साउथ दिल्ली में तीनों प्रमुख पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर है, देखना है कि इस बार कौन किसे मात देने में सफल रहता है.

Advertisement

1. तुगलकाबाद

दक्षिणी दिल्ली की तुगलकाबाद विधासनभा सीट पर आम आदमी पार्टी से एक बार फिर पहलवान सहीराम मैदान में हैं, जिनके खिलाफ बीजेपी से विक्रम बिधूड़ी और कांग्रेस से शुभम शर्मा किस्मत आजमा रहे हैं. विक्रम बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के भतीजे हैं.

2.आंबेडकर नगर

दक्षिणी दिल्ली के से आम आदमी पार्टी के अजय दत्त, बीजेपी से खुशी राम और कांग्रेस से युदराज चौधरी मैदान में है. इस सीट पर तीनों उम्मीदवारों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. 2015 में आम आदमी पार्टी से अजय दत्त यहां से जीतकर विधायक बने और पार्टी ने एक बार फिर उन्हें मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग डाला वोट, बोले- खूब किया काम, पक्की है जीत

3.पालम

दक्षिणी दिल्ली की पालम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी से भावना गौड़, बीजेपी से विजय पंडित और कांग्रेस निर्मल सिंह मैदान में है. यह इलाका बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन 2015 में आम आदमी पार्टी की भावना गौड़ भारी मतों से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस इस सीट पर 1993 में महज एक बार ही जीत सकी है.

Advertisement

4.छतरपुर

दिल्ली के छतरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर ब्रह्म सिंह तंवर को मैदान में उतारा है तो आम आदमी पार्टी से कतार सिंह तंवर और कांग्रेस से सतीश लोहिया मैदान में है. यह सीट जाट और गुर्जर बहुल मानी जाती है और यहां पर कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. 2015 में कतार सिंह यहां से जीतने में कामयाब रहे थे.

ये भी पढ़ें:सत्तर सीटों पर वोटिंग जारी, क्या टूटेगा Voting Percentage का रिकॉर्ड?

5.बिजवासन

दक्षिणी दिल्ली के बिजवासन विधानसभा सीट पर बीजेपी ने सतप्रकाश राणा, आम आदमी पार्टी से बीएस जून और कांग्रेस के प्रवीण राणा चुनावी मैदान में हैंय. यहां पर बीजेपी ने अपने पूर्व विधायक को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने पूर्व मेयर पर दांव लगाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक देवेंद्र सहरावत का टिकट काट दिया तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी है.

6.संगम विहार

दिल्ली में पूर्वांचल बहुल संगम विहार सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी से मौजूदा विधायक दिनेश मोहनिया तो जेडीयू के टिकट पर पूर्व विधायक एससीएल गुप्ता मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस ने  कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद को उतारकर मुकाबले को कांटे का बना दिया है.

Advertisement

7.बदरपुर

बदरपुर विधानसभा सीट पर यहां फिर दो पुराने खिलाड़ी आमने-सामने हैं. आम आदमी पार्टी  से राम सिंह नेताजी और बीजेपी से रामवीर सिंह बिधूड़ी मैदान में है. वहीं, 2015 में AAP से जीतने वाले एनडी शर्मा इस बार बीएसपी से चुनावी मैदान में उतरे हैं तो कांग्रेस से प्रमोद कुमार यादव मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में मतदान जारी, वोट डालने पहुंचा गांधी परिवार

8.कालकाजी

पंजाबी और सिख बहुल कालकाजी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने आतिशी तो कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी ने अपने पार्षद धरमवीर सिंह को उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. 2015 में आम आदमी पार्टी से अवतार सिंह जीतने में कामयाब रहे थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है.

9.देवली

दिल्ली के देवली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी से प्रकाश जारवाल, बीजेपी से अरविंद कुमार और कांग्रेस से अरविंदर सिंह मैदान में है. 2015 में प्रकाश जारवाल यहां से जीतकर विधायक चुने गए थे. इस बार बदले हुए समीकरण में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.

10.महरौली

दक्षिणी दिल्ली के महौरली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी से नरेश यादव को मैदान में है तो तो बीजेपी से पूर्व पार्षद कुसुम खत्री अपनी किस्मत आजमाने उतरी हैं. वहीं, कांग्रेस से युवा कैंडिडेट महेंदर चौधरी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. 2015 में नरेश यादव यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement