Advertisement

Delhi Exit Poll: BJP के वोटरों ने भी दिल्ली भाजपा को नकारा, मोदी के नाम पर ही मिले वोट

Delhi Exit Poll: आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में जिन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है उनमें से 57 फीसदी लोगों ने केंद्र सरकार के अच्छे काम की वजह से ही दिल्ली में बीजेपी को वोट दिया है. जबकि बीजेपी को वोट देने वालों में से 25 फीसदी ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर दिल्ली भाजपा को वोट दिया है.

Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई) Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

  • दिल्ली वालों ने मोदी के नाम पर दिया वोट
  • एग्जिट पोल में बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं
  • 25 फीसदी लोगों ने PM के नाम पर दिया वोट
आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में वोटरों के मिजाज के बारे में रोचक जानकारी मिलती है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल को देखें तो जिन लोगों ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया है उनके वोट देने की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का काम है.

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में जिन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है उनमें से 57 फीसदी लोगों ने केंद्र सरकार के अच्छे काम की वजह से ही दिल्ली में बीजेपी को वोट दिया है. जबकि बीजेपी को वोट देने वालों में से 25 फीसदी ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर दिल्ली भाजपा को वोट दिया है.

Advertisement

बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़े दिल्ली में बीजेपी के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आ रहे हैं.  आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल कहता है कि दिल्ली की 70 सीटों में से AAP को 59 से 68 सीटें मिल सकती है. जबकि बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलती दिख रही है. तमाम कोशिशों के बावजूद कांग्रेस एक बार फिर से दिल्ली में नतीजों में सिफर दिख रही है.

पढ़ें- Exit poll: मुस्लिमों ने AAP के लिए की एकतरफा वोटिंग, जानें क्या रहा वोटों का जातीय समीकरण

मोदी की वजह से मिला दिल्ली बीजेपी को वोट

आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में जिन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है उनमें से 57 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार के अच्छे काम की वजह से बीजेपी को वोट दिया है. 25 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी की वजह से बीजेपी को वोट दिया है. 8 फीसदी लोग स्थिर और मजबूत सरकार की वजह से बीजेपी को वोट देने की बात मान रहे हैं.

Advertisement

एग्जिट पोल के मुताबिक कश्मीर से धारा 370 हटाने की वजह से 2 फीसदी लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है. 1 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्होंने सशक्त विकल्प नहीं होने के कारण बीजेपी को वोट दिया. एक-एक फीसदी लोग कहते हैं कि उन्होंने CAA के समर्थन में और राम मंदिर के कारण बीजेपी को वोट दिया है.

13 फीसदी लोग भाजपा नेता और कार्यकर्ता से नाखुश

वहीं इस एग्जिट पोल में जब AAP, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों को वोट देने वालों से पूछा गया तो कि उन्होंने इन दलों को अपना मत क्यों दिया तो 42 फीसदी लोगों ने कहा कि बाकी दलों का ध्यान विकास कार्यों पर नहीं था. इसलिए उन्होंने इन्हें चुना. ऐसे 13 फीसदी लोगों ने कहा कि वे भाजपा नेता और कार्यकर्ता से नाखुश थे इसलिए AAP, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों को वोट डाला. केंद्र और राज्य में अलग अलग सरकार होने की वजह से 14 फीसदी लोगों ने  AAP, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों को वोट दिया.

5 फीसदी लोगों ने कहा कि सीएम के लिए स्थानीय सही चेहरा न होने के कारण उन्होंने इन दलों को वोट दिया. 2 फीसदी लोगों का कहना है कि एमसीडी और राज्य में अलग-अलग सरकार होने की वजह से उन्होंने इन दलों को वोट दिया. बता दें कि ये आंकड़े एग्जिट पोल के आधार पर हैं और असली नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement