Advertisement

केजरीवाल मैराथन में भागें, वहां मेडल मिलेगा: नवजोत सिंह सिद्धू

दिल्ली में चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, त्यों-त्यों सियासतदानों की जुबान ज्यादा 'जहरीली' होती जा रही है. बीजेपी भी चुनाव प्रचार के दौरान विरोधी पार्टियों के नेताओं पर जोरदार हमले कर रही है. पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP नेता अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वे तो इतना तेज भागते हैं कि उन्हें मैराथन में मेडल जाएगा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

दिल्ली में चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, त्यों-त्यों सियासतदानों की जुबान ज्यादा 'जहरीली' होती जा रही है. बीजेपी भी चुनाव प्रचार के दौरान विरोधी पार्टियों के नेताओं पर जोरदार हमले कर रही है. पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP नेता अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वे तो इतना तेज भागते हैं कि उन्हें मैराथन में मेडल मिल जाएगा.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने नजफगढ़ में रैली के दौरान कहा, 'केजरीवाल तेज भागते हैं. उन्हें मैराथन में भागना चाहिए, वहां मेडल तो मिलेगा.' क्रिकेट के बाद अब सियासत में रम चुके सिद्धू ने AAP और कांग्रेस की तुलना 'चोरों की बारात' से कर डाली. उन्होंने कहा, 'दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की हालत तो ठीक वैसी ही है, जैसे बगैर दूल्हे की बारात.'

दिल्ली में आरके पुरम की रैली में सिद्धू ने केजरीवाल पर और तीखा वार किया. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल एक डाल से दूसरे डाल पर कूदते हैं बंदर की तरह...झूठ बोले, कौआ काटे केजरीवाल. लोगों ने सरकार दी थी, पर क्या किया? धरना पर धरना, लोगों ने मुंह पर धर दिया...'

रैली में सिद्धू ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'कांग्रेस से हमारा कोई मुकाबला नहीं, क्योंकि कांग्रेस तो मुन्नी से भी ज्यादा बदनाम है. वह चोरों की बारात है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement