Advertisement

Delhi Election Result 2020: मनोज तिवारी बोले- परिणाम जो भी हो जिम्मेदारी मेरी होगी, अभी भी मुझे उम्मीद

मनोज तिवारी ने कहा कि मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं, जो भी नतीजे आएंगे. मैं जिम्मेदारी लूंगा और मेरा सीना सबसे आगे है.  जो भी नतीजे आएंगे, मैं पार्टी का दिल्ली में अध्यक्ष हूं, मेरी ही जिम्मेदारी बनती है.

Delhi Election Result 2020: बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो-PTI) Delhi Election Result 2020: बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो-PTI)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

  • मनोज ने किया था 48 सीटें जीतने का दावा
  • रुझानों पर कहा- अभी भी मुझे उम्मीद है

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ी बढ़त मिली है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 20 से नीचे अटक गई है. रुझानों से आप खेमे में खुशी की लहर है तो वहीं बीजेपी को अब भी फाइनल नतीजों का इंतजार है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हम अभी भी आशान्वित हैं.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा कि मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं, जो भी नतीजे आएंगे. मैं जिम्मेदारी लूंगा और मेरा सीना सबसे आगे है.  जो भी नतीजे आएंगे, मैं पार्टी का दिल्ली में अध्यक्ष हूं, मेरी ही जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने कहा कि अभी रुझान शुरुआती हैं और कई सीटों पर बढ़त का आंकड़ा मामूली है. मुझे अभी भी उम्मीद है.

Delhi Election Results 2020 Live: चुनाव नतीजों से जुड़े सबसे तेज अपडेट्स, जानिए यहां

उम्मीद जताते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि शुरुआत हुआ तो हम 13-14 सीट पर आगे थे, अभी हम 20-22 सीटों पर आगे हैं, इसलिए हमें थोड़ा देर और इंतजार करना चाहिए. अभी भी मुझे लग रहा है कि नतीजे हमारे पक्ष में आ सकते हैं. अभी मैं आशान्वित हूं. रुझानों में तब्दीली हो सकती है.

Advertisement

Delhi Election Result Live Updates: दिल्ली चुनाव नतीजों से जुड़े सभी बड़े अपडेट

48 सीट जीतने का दावा

एग्जिट पोल आने के बाद मनोज तिवारी ने एक ट्वीट करके 48 सीटें जीतने का दावा किया था. मनोज तिवारी ने लिखा, 'ये सभी एग्जिट पोल फेल होंगे. मेरी ये ट्वीट संभाल के रखियेगा. बीजेपी दिल्ली में 48 सीट ले कर सरकार बनायेगी. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढे.'

गिनती से पहले 55 सीट का दावा

वोटों की गिनती से पहले मंगलवार सुबह दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि मैं नर्वस नहीं हूं. आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा होगा. बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी आज दिल्ली सरकार में आ रही है. हम 55 सीटें भी जीत सकते हैं.

एग्जिट पोल में AAP की हैट्रिक

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक को AAP : 59-68, BJP+ : 02-11, CONG+ : 00 और OTH : 00-00 का दावा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement