Advertisement

अबकी बार यमुनापार: BJP को मिलीं 8 में 6 सीटें दिल्ली के इसी इलाके की

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की है, इनमें से छह सीटें यमुनापार इलाके की हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी इस इलाके में दो सीटें जीतने में कामयाब रही थी. यह इलाका बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का माना जाता है यहां से वो दूसरी बार सांसद हैं. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर सांसद हैं, जो अपना दुर्ग कुछ हद तक बचाने में कामयाब रहे.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और घोंडा से बीजेपी विधायक अजय महावर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और घोंडा से बीजेपी विधायक अजय महावर
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

  • मनोज तिवारी के इलाके में तीन सीटें बीजेपी को मिलीं
  • परवेश-हर्षवर्धन-मीनाक्षी की सीट पर खाता नहीं खुला

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भले ही एकतरफा जीत दर्ज करने में कामयाब रही है, लेकिन यमुनापार के इलाके में बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही है. दिल्ली की 70 में से 62 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती. जबकि 8 सीटें बीजेपी को मिली हैं, जिनमें छह सीटें यमुनापार इलाके की हैं. नई दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और चांदनी चौक इलाके में बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई है जबकि दक्षिण दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में एक-एक सीट पर जीत मिली.

Advertisement

दिल्ली के यमुनापार इलाके के तहत कुल 20 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें से 6 सीटों पर बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही है. बीजेपी ने यमुनापार की लक्ष्मीनगर, गांधीनगर, घोंडा, करावल नगर, विश्वास नगर और रोहतास नगर सीट पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा दक्षिण दिल्ली की बदरपुर और उत्तर पश्चिमी दिल्ली की रोहिणी सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है.

यमुनापार में खिला कमल

1. गांधी नगर: इस सीट से बीजेपी के अनिल कुमार बाजपेयी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नवीन चौधरी को हराया. बाजपेयी ने चौधरी को 6079 वोटों के अंतर से हराया. पिछली बार भी इस सीट से अनिल कुमार वाजपेयी जीते थे. उस वक्त जीत का अंतर 7082 वोटों का रहा था. इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमरिंदर सिंह लवली तीसरे स्थान पर रहे.

Advertisement

2. घोंडा: इस विधानसभा सीट से बीजेपी के अजय महावर विजयी हुए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के श्रीदत्त शर्मा को हराया. महावर ने श्रीदत्त शर्मा को 28370 वोटों से हराया. 2015 के चुनाव में श्रीदत्त शर्मा ने 8093 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. अजय महावर ने 81797 मत हासिल किए तो श्रीदत्त शर्मा को 53427 वोट मिले. कांग्रेस के भीष्म शर्मा तीसरे स्थान पर रहे.

3. करावल नगर: इस सीट पर बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को 8223 वोटों से हराया. मोहन सिंह बिष्ट को 96721 मत हासिल हुए तो दुर्गेश को 88498 वोट मिले. कांग्रेस के अरबिंद सिंह तीसरे स्थान पर रहे. 2015 में कपिल मिश्रा ने जीत दर्ज किया था और बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था.

4. लक्ष्मी नगर: इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नितिन त्यागी को महज 880 वोटों से हराया. नितिन त्यागी को जहां 58229 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी प्रत्याशी बीबी त्यागी को 53383 वोट मिले. विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजों की बात करें तो आम आदमी पार्टी उम्मीदवार नितिन त्यागी ने बीजेपी के उम्मीदवार बीबी त्यागी को 5 हजार से कम मतों के अंतर से हराया था

Advertisement

ये भी पढ़ें: AAP vs BJP, सबसे छोटे सत्तारूढ़ दल से हार गई दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

5. रोहतास नगर: इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी जितेंद्र महाजन ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सरिता सिंह को हराया. बीजेपी प्रत्याशी महाजन ने यहां 13241 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. 2015 के चुनाव में सरिता सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार जितेंद्र महाजन को शिकस्त दी थी.

6. विश्वास नगर: बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की जोरदार जीत के बीच विश्वास नगर विधानसभा सीट पर अपनी पकड़ बरकरार रखते हुए इस बार भी अपने नाम कर लिया. बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा यहां से एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं. ओम प्रकाश शर्मा ने 16457 मतों के अंतर से चुनाव जीता. आम आदमी पार्टी के दीपक सिंगला 49373 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस के गुरचरण सिंह तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें: AAP-BJP के कौन कैंडिडेट जीते-कौन हारे, 70 सीटों पर देखें वोट का अंतर

दक्षिण और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी को एक-एक सीट मिली

यमुनापार की इन छह सीटों के अलावा बीजेपी ने रोहणी और बदरपुर सीट पर जीत दर्ज किया है. रोहणी सीट से बीजेपी के विजेंदर गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के राजेश नामा बंसीवाला को 12648 वोटों के अंतर से हराया. 2015 में भी बीजेपी के विजेंदर गुप्ता ने 5367 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. ऐसे ही दक्षिण दिल्ली की बदरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के रामसिंह नेताजी को मात दी. 2015 में इस सीट पर नारायण दत्त शर्मा 47583 वोटों से जीते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement