Advertisement

दिल्ली चुनाव से निकले वो संदेश जो बिहार में बीजेपी की बढ़ाएंगे दिक्कत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर इस साल के आखिर में होने वाले बिहार चुनाव पर भी पड़ने की उम्मीद है. दिल्ली में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और खुद उन्होंने पूर्वांचली बहुल सीटों पर प्रचार भी किया था, लेकिन कमल खिलाने में कामयाब नहीं हो सके.

नीतीश कुमार और अमित शाह (PTI) नीतीश कुमार और अमित शाह (PTI)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

  • दिल्ली के जनादेश का बिहार में भी पड़ेगा असर
  • बिहार में नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सियासी जंग को फतह करने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं. दिल्ली चुनाव के नतीजों का राजनीतिक असर बिहार में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव पर पड़ने की संभावना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. नीतीश ने खुद भी बिहारी मतदाताओं वाले क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था, लेकिन कमल खिलाने में कामयाब नहीं हो सके.

Advertisement

बीजेपी की मोलभाव की हालत नहीं रहेगी

बिहार से सटे झारखंड में पहले बीजेपी को सत्ता गंवानी पड़ी और अब दिल्ली में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसी साल अक्टूबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार में बीजेपी की योजना सहयोगी जेडीयू के बराबर सीट हासिल करने की थी. लेकिन दिल्ली के चुनावी नतीजे ने बीजेपी को उलझा दिया है. बीते 14 महीनों में बीजेपी की यह सातवीं हार है. इसके साथ ही पांच राज्यों में उसे अपनी सत्ता खोनी पड़ी है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली हार के बाद मनोज तिवारी ने की इस्तीफे की पेशकश, BJP हाईकमान ने दिया ये जवाब

बिहार में बीजेपी के पास कद्दावर नेता न होने के साथ ही विधानसभा चुनावों में लगातार हार के बाद पार्टी दबाव में होगी और जेडीयू से बहुत अधिक मोलभाव करने की स्थिति में नहीं होगी. जेडीयू इस चुनाव से पहले ही बीजेपी की तुलना में अधिक सीटें मांग रही है. ऐसे में जेडीयू के नेतृत्व और उसकी शर्तों पर ही बीजेपी को चुनाव लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

Advertisement

बिहार में बीजेपी दिल्ली की तरह आक्रमक रहेगी?

दिल्ली चुनाव नतीजे में भले ही एनडीए के पक्ष में ना रहा हो लेकिन दिल्ली चुनाव में बिहार के बाहर एनडीए की एकता पहली बार दिखाई पड़ी है. अब इसका असर बिहार में दिखेगा. जेडीयू बीजेपी के उग्र हिंदुत्व वाले बयान देने वाले नेताओं की वजह से असहज रहती थी. जब दिल्ली में इसका असर नहीं पड़ा तो बिहार में भी इन मुद्दों से बीजेपी शायद परहेज करे ताकि नीतीश अल्पसंख्यकों का वोट भी हासिल कर सकें.

ये भी पढ़ें: परवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी और हर्षवर्धन के इलाके में खाता तक नहीं खोल पाई BJP

दिल्ली में केजरीवाल के सामने बीजेपी ने कोई चेहरा नहीं उतारा था लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के चेहरे पर एनडीए चुनावी समर में उतर रही है. वहीं, नीतीश के मुकाबले फिलहाल महागठबंधन के पास कोई ऐसा चेहरा नहीं जो उन्हें को टक्कर दे सके. अमित शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे और वही सीएम का चेहरा होंगे.

नीतीश के कामों का क्या मिलेगा फायदा

केजरीवाल ने दिल्ली में कई ऐसी लुभावनी घोषणाएं कर रखी थीं जिसका सियासी फायदा उन्हें चुनाव में मिला. नीतीश कुमार ने भी कई ऐसी लोक लुभावनी योजनाएं लागू कर रखी हैं. बेटियों को साइकिल, 24 घंटे बिजली, शराबबंदी, हर घर नल, अच्छी सड़क और पेंशन योजनाएं उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियां हैं, जिसका सियासी फायदा उन्हें मिल सकता है.

Advertisement

दिल्ली में जनता ने विकास के नाम पर वोट किया और बिहार में एनडीए नीतीश के विकास के नाम पर ही वोट मांगने की तैयारी में है. इससे साफ जाहिर है कि विकास का एजेंडा बिहार चुनाव में एनडीए के पास प्रमुख हथियार के तौर पर है तो महागठबंधन जातीय समीकरण के जरिए उसे ध्वस्त करने की रणनीति पर है.

आरक्षण का मुद्दा बन सकता है सिरदर्द

बिहार का चुनाव विकास के साथ-साथ जातीय समीकरण से भी लड़ा जाता है और फिलहाल बिहार में एनडीए जातिगत समीकरण के साथ अपने विरोधियों पर भारी है. लेकिन प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा फिर गरमा रहा है और बीजेपी इसकी काट नहीं तलाश पाई तो उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि 2015 में आरक्षण का मुद्दा बीजेपी के लिए हार की वजह बना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement