
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लाख दावे करने के बाद भी सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गई. इस हार पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अति उत्साह में थे, जिसकी वजह से वो बूथ पर वोट डालने ही नहीं गए. और ये ही भाजपा की हार का कारण बन गया.
बता दें कि दिल्ली में चुनावी नतीजों के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस प्रकार का दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी कुल कार्यकर्ताओं की संख्या 62 लाख है. जबकि बीजेपी को दिल्ली में सिर्फ 35 लाख ही वोट मिले हैं. इसी के बाद कई तरह के सवाल खड़े हुए.
हालांकि, कार्यकर्ताओं की संख्या पर पार्टी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. दिल्ली बीजेपी सदस्यता अभियान के सहप्रभारी हर्ष मल्होत्रा के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी के 28 हजार एक्टिव सदस्य हैं. जबकि कुल सदस्यों की संख्या 17 लाख है.
दिल्ली: 2 घंटे चली नड्डा और मनोज तिवारी की बैठक, मंथन के बाद सौपेंगे रिपोर्ट
बिहार चुनाव पर नहीं होगा दिल्ली का असर: गिरिराज
बिहार के बेगूसराय में जब गिरिराज सिंह से दिल्ली की हार पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उत्साह में वोट डालने नहीं गए. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में हार के कारण नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर कोई बदलाव नहीं होगा. जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं, वो एक तरह से संसद का ही विरोध कर रहे हैं.
दिल्ली के चुनाव के बाद अब हर किसी की नज़र बिहार के चुनाव पर हैं. गिरिराज सिंह का दावा है कि इन नतीजों का बिहार के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उनके मुताबिक, लोकसभा चुनावों की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की जीत होगी.
इसे पढ़ें... केजरीवाल की जीत के साथ ही छा गया 1 साल का 'मफलरमैन'
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में सिर्फ आठ सीटों पर ही जीत मिली है. पार्टी की ओर से लगातार दावा किया जा रहा था कि इस बार दिल्ली में उन्हें 45 से अधिक सीटें मिलेंगी. हालांकि, ये दावे गलत साबित हुए. दिल्ली में भाजपा को 38.51 फीसदी वोट मिला है. जिसमें कुल वोटों की संख्या 3575430 है.