
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच आर-पार की लड़ाई तेज हो गई है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो आया और इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को खुल्ला चैलेंज दे दिया. दिल्ली सीएम ने कहा कि बीजेपी वाले कल दोपहर एक बजे तक अपने मुख्यमंत्री कैंडिडेट का नाम बता दें, मैं उससे बहस करने के लिए तैयार हूं.
पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात की. इस दौरान उनके निशाने पर बीजेपी का मुख्यमंत्री कैंडिडेट रहा. दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘मैं किसी भी पार्टी से बहस करने के लिए तैयार हूं, कोई भी बहस करने के लिए आ जाए. बीजेपी वाले अपना सीएम कैंडिडेट का नाम बता दें तो मैं बहस के लिए तैयार हूं’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल बोले कि जनता ये जानना चाहती है कि उनका सीएम फेस कौन है? अमित शाह अभी कह रहे हैं कि आप मुझे वोट दें और सीएम मैं तय करूंगा. मैं सीधे कह रहा हूं कि आपका वोट मुझे आया है, लेकिन बीजेपी को दिया गया वोट बेकार चला जाएगा.
इसे पढ़ें... दिल्ली के लिए AAP के वादे- 24 घंटे खुलेंगे बाजार, पढ़ाया जाएगा देशभक्ति का कोर्स
भाजपा को केजरीवाल का चैलेंज
मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बीजेपी को चैलेंज करता हूं कि वो कल एक बजे तक सीएम कैंडिडेट का नाम बताएं और मैं उससे बहस करने के लिए तैयार हूं. अरविंद केजरीवाल बोले कि आज अमित शाह चाहते हैं कि दिल्ली वाले उनको ब्लैंक चेक दे दें और वो सीएम का नाम लिख देंगे.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी काफी पहले से बीजेपी को इसी मसले पर घेर रही है. वहीं भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चुनाव लड़ रहे हैं. खुद पीएम मोदी ने भी अपनी सभा में कहा था कि दिल्ली वालों का हर एक वोट सीधे उनकी शक्ति को बढ़ाएगा.
मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े ऐलान किए. AAP ने वादा किया है कि अब दिल्ली में 24 घंटे बाजार खुलेंगे, युवाओं को इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कराया जाएगा, 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाई जाएगी. AAP ने अपने घोषणापत्र में कुल 28 वादे किए हैं.