Advertisement

दिल्ली में कांग्रेस को 4 लाख से भी कम वोट, जानें किस पार्टी को कितना मिला समर्थन?

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए 1998 से इंतजार कर रही है, लेकिन ये खत्म नहीं हो रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस बार सिर्फ 8 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई.

दिल्ली में किस पार्टी को मिला कितना वोट? (फोटो: राहुल गांधी, PTI) दिल्ली में किस पार्टी को मिला कितना वोट? (फोटो: राहुल गांधी, PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की बंपर जीत
  • बीजेपी सिर्फ 8 सीटों पर ही जीत पाई
  • कांग्रेस को मिले 4 लाख से कम वोट

दिल्ली के चुनावों में अरविंद केजरीवाल का जादू वोटरों के सिर पर चढ़कर बोला. मंगलवार को आए नतीजों में आम आदमी पार्टी ने एक तरफा जीत हासिल की और भारतीय जनता पार्टी के सारे दावे औंधे मुंह गिर गए. दिल्ली में बीजेपी सिर्फ 8 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई और AAP ने 62 सीटों पर विजयी परचम लहराया. वहीं कांग्रेस का वोट प्रतिशत सिंगल डिजिट में ही सिमट गया.

Advertisement

सदस्यों की संख्या के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सिर्फ 39 फीसदी वोट ही बटोर पाई. पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में सदस्यता अभियान चलाया था, जिसके बाद उसके कुल सदस्यों की संख्या 18 करोड़ तक पहुंच गई थी.

राजधानी दिल्ली में भाजपा के सदस्य लाखों में हैं, पिछले साल चलाए गए कैंपेन में पार्टी ने 10 लाख से अधिक लोगों को जोड़ने का दावा किया था. दिल्ली बीजेपी सदस्यता अभियान के सहप्रभारी हर्ष मल्होत्रा के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी के 28 हजार एक्टिव सदस्य हैं. जबकि कुल सदस्यों की संख्या 17 लाख है.

दिल्ली की आठ सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी को कुल 38.51 फीसदी वोट मिले. अगर इन वोटों को आंकड़े में उतारें तो दिल्ली में बीजेपी को कुल 35,75,430 वोट मिले हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: AAP-BJP के कौन कैंडिडेट जीते-कौन हारे, 70 सीटों पर देखें वोट का अंतर

दिल्ली में किस पार्टी को मिले कितने वोट?

आम आदमी पार्टी: 53.57 फीसदी, 4974522 वोट

भारतीय जनता पार्टी: 38.51 फीसदी, 3575430 वोट

कांग्रेस: 04.26 फीसदी, 395 924 वोट

बीएसपी {0.71%}

NOTA {0.46%}

सीपीआई {0.02%}

सीपीआईएम {0.01%}

जेडी(यू) {0.91%}

एलजेपी {0.35%}

एनसीपी {0.02%}

आरजेडी {0.04%}

आरएलडी {0.01%}

एसएचएस {0.20%}

एआईएफबी {0.00%}

अन्य {0.91%}

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि इस बार पांच सीटें अधिक हुई हैं. चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी 45 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही थी, लेकिन वो सिर्फ कागजों में ही रहा. जमीन पर आम आदमी पार्टी की सुनामी देखने को मिली जिसका असर नतीजों में भी दिखा.

ये भी पढ़ें: AAP vs BJP, सबसे छोटे सत्तारूढ़ दल से हार गई दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

बीजेपी ने दिल्ली में बदरपुर, गांधीनगर, घोण्डा, करावल नगर, लक्ष्मी नगर, रोहिणी, रोहतास नगर और विश्वासनगर विधानसभा में जीत दर्ज की है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement