Advertisement

Delhi Elections 2020: भारी पड़ी बयानबाजी, चुनाव प्रचार में अबतक गिरे बीजेपी के 3 विकेट!

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा दिल्ली के चुनाव में शाहीन बाग को बड़ा मसला बनाया जा रहा है. भड़काऊ बयानबाजी के कारण चुनाव आयोग ने बीजेपी के तीन नेताओं पर एक्शन लिया है और प्रचार करने पर रोक लगाई है.

Delhi Elections 2020: गृह मंत्री के साथ बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (फोटो: PTI) Delhi Elections 2020: गृह मंत्री के साथ बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (फोटो: PTI)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

  • दिल्ली चुनाव में बयानबाजी तेज
  • चुनाव आयोग ने नेताओं पर बरती सख्ती
  • 3 बीजेपी नेताओं पर हो चुकी है कार्रवाई

दिल्ली के चुनावी दंगल में जैसे ही मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है बयानवीरों का संयम टूट रहा है. पिछले कुछ दिनों में लगातार चुनावी प्रचार में आक्रामकता दिखी है और इस दौरान सीमाएं भी लांघी गई हैं. भड़काऊ बयान देने वालों पर चुनाव आयोग एक्शन ले रहा है और सत्ता में आने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर सबसे ज्यादा इसकी मार पड़ी है. अभी तक के चुनाव प्रचार में बीजेपी के तीन विकेट गिर चुके हैं और नेताओं पर प्रचार से बैन लग चुका है. अभी तक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर बयानबाजी की वजह से EC की गाज गिरी है.

Advertisement

मंत्री और सांसदों पर गिरी गाज

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से चुनावी कैंपेन में शाहीन बाग के प्रदर्शन को मुद्दा बनाया गया. इस दौरान कई नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे का बैन लगाया गया.

एक जनसभा में अनुराग ठाकुर ने भड़काऊ नारेबाजी करवाई थी, उन्होंने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाते हुए ‘देश के गद्दारों को...गोली मारो....’ के नारे लगवाए थे. विपक्ष की ओर से उनके इस बयान पर घोर आपत्ति दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए पहले उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर किया और फिर तीन दिन का बैन लगा दिया.

इसे भी पढ़ें--- BJP नेता कपिल मिश्रा बोले- शाहीन बाग के साथ-साथ खाली कराएंगे CM आवास

Advertisement

अनुराग ठाकुर के नारे लगाने के दो दिन बाद ही जामिया के बाहर एक नाबालिग ने खुलेआम फायरिंग की. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं ने जामिया के बाहर की घटना के लिए अनुराग ठाकुर को जिम्मेदार बताया और कहा कि ये सब भड़काऊ बयानों का नतीजा है.

सीएम को आतंकी कहना पड़ा भारी!

केंद्रीय मंत्री के अलावा बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा भी लगातार ऐसे बयान दे रहे थे, जिसपर विवाद गर्माता गया. प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग में कश्मीर जैसी स्थिति होने की बात रही और बोले कि ये लोग आपके घरों में घुसकर, मां-बहनों का रेप करेंगे और मार देंगे. प्रदर्शनकारियों के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने पर चुनाव आयोग ने सख्ती बरती. प्रवेश वर्मा पर कुल 96 घंटे का बैन लगाया गया है.

सिर्फ इतना ही नहीं प्रवेश वर्मा ने एक बयान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी, नटवरवाल बताया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी हमलावर हुई, खुद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी चुने हुए मुख्यमंत्री को इस तरह आतंकवादी बताना लोकतंत्र का अपमान है. इस बयान के मसले पर AAP ने अलग से प्रवेश वर्मा की शिकायत की. अब AAP अपने चुनावी कैंपेन को इसी पर केंद्रित कर रही है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- क्यों बच जाते हैं नफरत की राजनीति करने वाले? जानिए EC के अधिकार

कपिल मिश्रा पर भी हो चुका एक्शन

मंत्री और सांसद से पहले मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर भी चुनाव आयोग का एक्शन हो चुका है. कपिल मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बताया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके ट्वीट को हटाया. साथ ही 48 घंटे तक उनके प्रचार करने पर रोक लगा दी गई. हालांकि, अब ये रोक हट चुकी है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को मुद्दा बनाया जा रहा है और एक लकीर खींचने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी अपनी रैलियों में लगातार शाहीन बाग के साथ बनाम शाहीन बाग के खिलाफ होने की बातें कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement