Advertisement

दिल्ली में इस बार घट गया वोट प्रतिशत, जानें 1993 से अब तक के आंकड़े

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजधानी के मतदाता पिछले चुनाव का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके हैं. इस बार के चुनाव में कुल 62.55 फीसदी मतदान रहा है. दिल्ली में अभी तक कुल सात बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें 2015 में सबसे ज्यादा वोटिंग का रिकॉर्ड है तो 1998 में सबसे कम वोटिंग हुई थी.

दिल्ली के मतदाता नहीं तोड़ पाए पिछला रिकॉर्ड दिल्ली के मतदाता नहीं तोड़ पाए पिछला रिकॉर्ड
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

  • दिल्ली में अभी तक सात बार हुए विधानसभा चुनाव
  • 2015 में सबसे ज्यादा तो 1998 में सबसे कम वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के आंकड़े 24 घंटे के बाद रविवार को देर शाम चुनाव अयोग ने जारी किया. इस बार दिल्ली में 62.59 फीसदी लोगों ने मतदान किया, जो पिछले चुनाव से पांच फीसदी कम है. दिल्ली में पहली बार 27 साल पहले 1993 में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसके बाद से अभी तक कुल सात बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. इनमें सबसे कम वोटिंग 1998 के चुनाव में हुई जबकि 2015 में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी.

Advertisement

दिल्ली चुनाव 2020 में 62.55 फीसदी मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बारे में चुनाव आयोग ने रविवार को देर शाम बताया कि इस बार 62.59 फीसदी वोटिंग हुई है. कुल वोटिंग में 62.55 प्रतिशत महिलाओं और 62.62 प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाला. साल 2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इस तरह से इस बार पिछली बार से करीब पांच फीसदी कम वोटिंग हुई. दिल्ली चुनावों के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

दिल्ली चुनाव 2015 में  67.47 फीसदी वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव में साल 2015 में 67.47 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर केजरीवाल भारी पड़े थे. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी को 67 सीटें मिलीं तो बीजेपी को महज तीन सीटें ही मिल सकीं. वहीं, कांग्रेस दिल्ली में खाता भी नहीं खोल सकी. दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने.

Advertisement

दिल्ली चुनाव 2013 में 65.63 फीसदी मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में साल 2013 में 65.63 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में अन्ना आंदोलन से निकले अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के सियासी समीकरण को बिगाड़कर रख दिया. 2013 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 33 फीसदी वोटों के साथ 31 सीटें जीतने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें: वोटिंग के आंकड़ों में 24 घंटे उलझी रही दिल्ली, पढ़ें- AAP के आरोप और EC के जवाब

वहीं, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में उतरी आम आदमी पार्टी ने 29.5 फीसदी वोट के साथ 28 सीटें जीतीं और कांग्रेस को 24.6 फीसदी वोटों के साथ महज 8 सीटें ही मिलीं. इस तरह से दिल्ली में किसी को भी बहुमत नहीं मिला. ऐसे में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने बाहर से समर्थन दिया और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने में कामयाब रहे. हालांकि, केजरीवाल ने 49 दिन तक सीएम रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

दिल्ली चुनाव 2008 में 57.58 फीसदी वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव में साल 2008 में 57.58 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2008 के चुनाव में दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 40.31 फीसदी वोट के साथ 43 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और शीला दीक्षित के सिर सीएम का ताज सजा था. बीजेपी को 36.34 फीसदी वोटों के साथ 23 सीटों से संतोष करना पड़ा और तीन सीटें अन्य को मिलीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बल्लीमारन के वोटर्स रहे सबसे स्मार्ट, दिल्ली कैंट ने दिखाई सुस्ती, आधे से भी कम बाहर निकले

दिल्ली चुनाव 2003 में 53.42 फीसदी मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में साल 2003 में 53.42 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी. दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 48.13 फीसदी वोट के साथ 47 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और शीला दीक्षित सीएम बनी थीं. वहीं, बीजेपी 35.22 फीसदी वोट के साथ 20 सीटें ही जीत सकी थी. इसके अलावा तीन सीटें अन्य दलों को मिली थीं.

1998 में दिल्ली में 48.99 फीसदी मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में साल 1998 में 48.99 फीसदी मतदान हुआ था. दिल्ली का यह चुनाव दो महिला नेताओं के बीच हुआ था और इस जंग में कांग्रेस की शीला दीक्षित बीजेपी की सुषमा स्वराज पर भारी पड़ीं. 1998 में दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 47.76 फीसदी वोट के साथ 52 सीटें जीतने में कामयाब रहीं और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री बनी थीं. वहीं, बीजेपी को 34.02 फीसदी वोट के साथ 15 सीटें मिलीं. इसके अलावा तीन सीटें अन्य को मिलीं.

दिल्ली चुनाव 1993 में 61.75 फीसदी वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव में साल 1993 में 61.75 फीसदी मतदान हुआ था. दिल्ली में पहली बार चुनाव हुआ था, इससे पहले यहां मंत्री परिषद हुआ करती थी. दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी 47.82 फीसदी वोट के साथ 49 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और मदनलाल खुराना मुख्यमंत्री बने थे. वहीं, कांग्रेस को 34.48 फीसदी वोट के साथ 14 सीटें मिली थीं. इसके अलावा 4 सीटें जनता दल और तीन सीटें निर्दलीय के खाते में गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement