Advertisement

Delhi Elections 2020: मुंडका सीट जो किसी के कब्जे में नहीं रही, कांग्रेस को खाता खोलना बाकी

मुंडका विधानसभा सीट पर हुए पिछले चुनाव में मैदान में 15 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन 7 उम्मीदवार तो अपने पक्ष में 180 से ज्यादा वोट हासिल नहीं कर सके. यहां पर किसी एक दल का कब्जा नहीं रहा है और अलग-अलग दल के उम्मीदवार विजयी हुए हैं.

Delhi elections 2020: मुंडका में क्या इस बार फिर से खिलेगा कमल (फोटो-FB) Delhi elections 2020: मुंडका में क्या इस बार फिर से खिलेगा कमल (फोटो-FB)
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

  • 2008 में अस्तित्व में आई मुंडका विधानसभा सीट
  • 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत चुकी है

मुंडका विधानसभा सीट दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा (Delhi Elections 2020) सीटों में से एक है और यह नॉर्थ वेस्ट जिले में पड़ता है और नॉर्थ वेस्ट संसदीय क्षेत्र के ही अंतर्गत आता है. मुंडका सीट का इतिहास भी पुराना नहीं है और 2008 से सीट के अस्तित्व में आने के बाद से यहां पर किसी एक दल का कब्जा नहीं रहा है और 3 चुनाव में अलग-अलग दल के उम्मीदवार विजयी हुए हैं.

Advertisement

AAP ने BJP छीनी सीट

2015 के विधानसभा चुनाव में मुंडका सीट पर 2,61,194 वोटर्स हैं जिसमें 1,42,294 पुरुष और 1,18,872 महिला वोटर्स थे जबकि 28 मतदाता थर्ड जेंडर से थे. तब के चुनाव में 2,61,194 मतदाताओं में से 1,64,632 मतदाता यानि 62.8 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 576 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में वोट डाला था.

पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की लहर चली और उनकी अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल कर नया कीर्तिमान रच दिया था. 67 सीटों में मुंडका सीट भी शामिल है जहां उसे जीत मिली. आम आदमी पार्टी (AAP) के सुखवीर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आजाद सिंह को 40,826 मतों के अंतर से हरा दिया.

Advertisement

7 उम्मीदवारों को नहीं मिले 180 वोट

चुनाव मैदान में 15 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन 7 उम्मीदवार तो अपने पक्ष में 180 से ज्यादा वोट हासिल नहीं कर सके. कांग्रेस की रीता तीसरे स्थान पर रही थीं और उन्हें महज 13,446 वोट मिले थे.

1993 में मुंडका विधानसभा सीट अस्तित्व में नहीं थी, लेकिन 2008 में यह सीट वजूद में आया और तब के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मनोज कुमार ने कांग्रेस के प्रेम चंदर कौशिक को हराकर यहां से पहली जीत का स्वाद चखा.

2013 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रामबीर शौकीन ने भारतीय जनता पार्टी के आजाद सिंह को हरा दिया. लेकिन 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के सुखबीर सिंह ने जीत हासिल कर अपनी पार्टी का खाता खोला. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आजाद सिंह लगातार 2 बार चुनाव हार चुके हैं.

मुंडका विधानसभा के विधायक सुखबीर सिंह के बारे में बात की जाए तो 2015 के विधानसभा चुनाव में दालिख हलफनामे के अनुसार उन पर एक भी आपराधिक केस दर्ज नहीं है. 58 वर्षीय सुखबीर सिंह पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उनके पास 18,10,96,152 रुपये की संपत्ति है.

कब होगी मतगणना?

दिल्ली की पहली विधानसभा का गठन 1993 में हुआ था और इस बार यहां पर सातवां विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंत्रीपरिषद हुआ करती थी.

Advertisement

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में इस बार महज एक चरण में मतदान हो रहा है. 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि 11 फरवरी को मतगणना होगी. छठी दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement