Advertisement

Delhi Elections 2020: प्रकाश जावड़ेकर के बोल, 'केजरीवाल के आतंकवादी होने के कई सबूत'

Delhi Elections 2020: दिल्ली के चुनावी दंगल में विवादित बयानों की कतार लग गई है. अब सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. इससे पहले बीजेपी के दूसरे नेता भी केजरीवाल के लिए ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फोटो: PTI) केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

  • राजधानी दिल्ली में तेज हुआ चुनावी दंगल
  • प्रकाश जावड़ेकर का केजरीवाल पर हमला
  • केजरीवाल के आतंकवादी होने के सबूत: केंद्रीय मंत्री

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2020) में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा जा रहा है. पहले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया था और अब मोदी सरकार में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी इसपर मुहर लगा दी है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आज केजरीवाल पूछ रहे हैं कि क्या मैं आतंकवादी हूं, तो हां इस बात के कई सबूत हैं. प्रकाश जावड़ेकर के इस बयान पर आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत करने जा रही है.

Advertisement

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘...केजरीवाल एकदम मायूस चेहरा करके पूछ रहे हैं कि क्या मैं आतंकवादी हूं? इसके बहुत सबूत हैं...आपने खुद कहा था मैं अराजकवादी हूं. तो आतंकवादी और अराजकवादी में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है.’

गौरतलब है कि इससे पहले भी बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल की तुलना आतंकवादी से की थी. एक जनसभा में प्रवेश वर्मा ने कहा था कि केजरीवाल जैसे नटवरलाल...केजरीवाल जैसे आतंकवादी देश में छुपे बैठे हैं. हमें तो सोचने पर मजबूर होना पड़ता है हम कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ें या फिर केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से इस देश में लड़ें.

प्रवेश वर्मा के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था और आम आदमी पार्टी ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की थी.

Advertisement

इसे पढ़ें.. केजरीवाल बोले- बेटा समझते हो तो झाड़ू पर वोट देना, आतंकवादी समझते हो तो कमल पर देना

केजरीवाल ने दिया था जवाब

BJP की ओर से अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताए जाने पर आम आदमी पार्टी ने आक्रामक रुख अपना लिया था. अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए एक सभा में कहा था कि अगर आपको लगता है कि मैं आपका बेटा हूं तो झाड़ू पर वोट देना, अगर आतंकवादी समझते हो तो कमल पर बटन दबाना. केजरीवाल बोले थे कि दिल्ली के लोगों पर छोड़ दिया है कि वे उन्हें 'अपना बेटा मानते हैं या आतंकवादी'.

इसके अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से भी अन्य नेताओं ने बीजेपी को इस मसले पर घेरा था. संजय सिंह की ओर से कहा गया था कि बीजेपी नेताओं के बयान से दिल्ली की जनता काफी आहत है.

इसे पढ़ें... BJP सांसद का ऐलान- हमारी सरकार बनी तो 1 घंटे में खाली करा देंगे शाहीन बाग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement