Advertisement

Delhi Elections 2020: रोहतास नगर सीट से तीनों दलों ने पुराने चेहरे पर खेला दांव

Delhi Elections 2020: आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर अपने पुराने उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सरिता सिंह को एक बार फिर से मौका दिया है. वहीं बीजेपी ने पिछले चुनाव में लगभग 8 हजार वोटों से हार का मुंह देखने वाले बीजेपी उम्मीदवार जितेंदर महाजन पर एक बार फिर से भरोसा जताया है.

Delhi Elections 2020: जानिए, रोहतास नगर सीट का हाल Delhi Elections 2020: जानिए, रोहतास नगर सीट का हाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

Delhi Elections 2020 (Rohtas Nagar Assembly seat): उत्तर-पूर्वी जिला अंतर्गत आने वाली रोहतास नगर विधानसभा सीट पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी के कब्जे में रहा है. 2015 विधानसभा चुनाव में यहां से AAP उम्मीदवार सरिता सिंह जीतकर विधायक बनीं. उन्हें कुल 62,209 वोट मिले. वहीं बीजेपी के जितेंदर महाजन 54,335 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. जबकि कांग्रेस के विपिन शर्मा 15,548 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.

Advertisement

2015 के आंकड़ों के मुताबिक रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,91,580 वोटर्स हैं. इसमें 1,01,777 पुरुष वोटर और 89,793  महिला वोटर ने वोट डाले थे. इस सीट पर चार बार कांग्रेस को जीत मिली है जबकि दो बार बीजेपी को.

इनके बीच है मुकाबला

आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर अपने पुराने उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सरिता सिंह को एक बार फिर से मौका दिया है. वहीं बीजेपी ने पिछले चुनाव में लगभग 8 हजार वोटों से हार का मुंह देखने वाले बीजेपी उम्मीदवार जितेंदर महाजन पर एक बार फिर से विश्वास जताया है. कांग्रेस ने भी पुराने चेहरे को तवज्जो देते हुए पूर्व विधायक विपिन शर्मा को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.   

दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी अपडेट्स के लिए यहां Click करें

दिल्ली में कुल वोटर्स की संख्या

Advertisement

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कुल 1,46,92,136 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. वहीं वोट डालने के लिए चुनाव आयोग ने कुल 2,698 वोटिंग केंद्र बनाए हैं, जबकि 13,750 पोलिंग स्टेशन.  

इस बार दिल्ली में कुल 80,55,686 पुरुष मतदाता, 66,35,635 महिला मतदाता और 815 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल होंगे. वहीं चुनाव आयोग ने इस बार कुल 55,823 दिव्यांग वोटर्स को मतदान कराने के लिए अलग से व्यवस्था की है.

इस बार चुनाव आयोग को 489 NRI (नॉन रेसिडेंट ऑफ इंडिया) यानी कि विदेशों में रहने वाले भारतीय वोटर्स के मतदान की भी उम्मीद है.

वहीं दिल्ली में सर्विस वोटर्स की बात करें तो 11,556 वोटर्स में 9,820 केवल पुरुष मतदाता हैं.

Delhi Elections 2020: नरेला सीट पर कांग्रेस की जीत की हैट्रिक, BJP के नाम लगातार 3 हार

कब होगी मतगणना?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पहली पूर्ण विधानसभा का गठन नवंबर 1993 में हुआ था. इससे पहले दिल्ली में मंत्रिपरिषद की व्यवस्था हुआ करती थी. 70 सदस्यीय विधानसभा में एक चरण में मतदान हो रहा है.

8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि मतगणना 11 फरवरी को होगी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement