Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव: भगवंत मान बोले- जनता काम पर वोट देगी, किसी के नाम पर नहीं

भगवंत मान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितनी भी रैलियां कर लें, चाहें वह ट्रंप को बुला लें इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है. क्योंकि दिल्ली की जनता मन बना चुकी है कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार ही बनेगी.

भगवंत मान ने BJP पर साधा निशाना भगवंत मान ने BJP पर साधा निशाना
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

  • दिल्ली चुनाव और गोलीबारी पर बोले AAP सांसद भगवंत मान
  • कहा-दिल्ली में तो आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव  को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी पहले ही मैदान छोड़ चुके हैं. 11 तारीख को आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी. दिल्ली आम आदमी पार्टी की ही होगी क्योंकि जनता काम के आधार पर वोट देगी, किसी के नाम पर नहीं.

Advertisement

 उन्होंने कहा, 'बीजेपी कितना ही ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर ले, कितना ही शाहीन बाग-शाहीन बाग कर ले लेकिन दिल्ली की जनता पढ़ी-लिखी है. उनको पता है केजरीवाल ने दिल्ली में चाहें वह सड़क हो, बिजली हो, पानी हो, स्कूल हो या स्वास्थ्य. इन तमाम क्षेत्रों में काफी काम किए हैं. जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है इसलिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही मैदान छोड़ चुके हैं.'

ये भी पढ़ेंः उद्धव के मंत्री बोले- इंदिरा गांधी ने भी घोंटा था लोकतंत्र का गला

प्रधानमंत्री की रैलियों पर भगवंत मान ने कहा, 'नरेंद्र मोदी कितनी भी रैलियां कर लें, चाहें वह ट्रंप को बुला लें इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है. क्योंकि दिल्ली की जनता मन बना चुकी है कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार ही बनेगी. नरेंद्र मोदी हों, अमित शाह हों, प्रवेश वर्मा हों या अनुराग ठाकुर.  इन सब का एक ही राज है शाहीन बाग.'

Advertisement

भगवंत मान के मुताबिक, 'इनके मंत्री गोली मारो के नारे लगवा रहे हैं, सांसद प्रवेश वर्मा केजरीवाल को आतंकी बता रहे हैं इन्हीं सब का ही नतीजा है कि दिल्ली में गोलियां चल रही हैं. ये लोग माहौल को खराब करने कोशिश कर रहे हैं क्योंकि खुद गृह मंत्री जहर उगलते हैं. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है, जो भी देश में हो रहा है बांटने की नीति है जो नफरत की राजनीति है वह देश के लिए ठीक नहीं है. दिल्ली की जनता पढ़ी-लिखी जनता है उनको इनकी राजनीति समझ में आती है. दिल्ली के लोग पढ़े-लिखे लोग हैं उनको पता है कि किसको वोट करना है. दिल्ली की जनता विकास के लिए वोट करें तो पॉजिटिव वोटिंग होगी. सड़क, बिजली, पानी के लिए वोटिंग होगी'.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र: अजित पवार डिप्टी CM, आदित्य ठाकरे कैबिनेट मंत्री, पढ़ें किस-किसने ली शपथ

भगवंत मान का कहा, 'दिल्ली के लोग विनाश को नहीं विकास को वोट देंगे. यह लोग जमीन पर तो रहते नहीं हेलीकॉप्टर में रहते हैं. ये लोग बड़े-बड़े लोगों के साथ रहते हैं. 11 तारीख को पता चल जाएगा कि दिल्ली किसकी होगी? दिल्ली के स्कूलों का रिजल्ट 96 परसेंट है दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली है.'

Advertisement

आप सांसद ने कहा, 'जब भी देश में चुनाव आते हैं तो यह पाकिस्तान की मंडियों के भाव बताते हैं. हमको पाकिस्तान से क्या लेना देना है. अभी जो बजट है वो क्या बजट है. अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो चुकी है लेकिन इनके वित्त राज्यमंत्री गोली मारो के नारे लगावा रहे हैं. अर्थव्यवस्था से कोई मतलब नहीं है. प्रधानमंत्री खुद दिल्ली में चुनाव को छोड़ चुके हैं ताकि बीजेपी की जो हार होने वाली है दिल्ली में उनके नाम ना लगे. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां चुनाव छोड़ चुकी हैं'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement