Advertisement

Delhi Elections 2020: एजेंसियों की फांस, AAP पर आंच! मतदान से पहले ताबड़तोड़ एक्शन

आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चुनावी दंगल अब आखिरी मोड में है. मतदान से कुछ घंटे पहले ही आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें केंद्रीय एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं.

Delhi Elections 2020: मतदान से पहले बड़ी AAP की चिंताएं? (फोटो: बंदीप सिंह) Delhi Elections 2020: मतदान से पहले बड़ी AAP की चिंताएं? (फोटो: बंदीप सिंह)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

  • मतदान से कुछ घंटे पहले घिरी AAP
  • सिसोदिया के OSD रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • BJP ने AAP पर तेज किया हमला

दिल्ली के चुनावी दंगल में अग्निपरीक्षा के लिए अब सिर्फ 24 घंटे का वक्त बचा है. राजधानी में माहौल सर्द है लेकिन राजनीतिक माहौल गर्म होता जा रहा है. मतदान से ठीक पहले दिल्ली के चुनाव में कानूनी एजेंसियों की एंट्री हुई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. इससे पहले भी शाहीन बाग इलाके में गोली चलाने वाले का नाम AAP के साथ जुड़ा था, जिसने राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ाया है और भाजपा को AAP पर निशाना साधने का मौका दिया है.

Advertisement

रिश्वत लेते हुए फंस गए डिप्टी सीएम के OSD..

टैक्स निपटाने के मामले में जीएसटी इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण माधव को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया. गोपाल कृष्ण दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी हैं, वह दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़े गए थे. एक ऑपरेशन के तहत CBI ने मनीष सिसोदिया के ओएसडी को अरेस्ट किया, जिसके बाद चुनावी राजनीति में उथल-पुथल तेज हो गई.

गुरुवार देर रात को गिरफ्तारी के बाद गोपाल कृष्ण माधव को सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया और पूछताछ शुरू की गई. हालांकि, अभी तक की पूछताछ में इस केस का दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम जुड़ा हुआ नहीं आया है.

मनीष सिसोदिया ने दिया खुली जांच का ऑफर

ओएसडी की गिरफ्तारी के बाद जब भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर हमला तेज कर दिया तो जवाब देने के लिए खुद मनीष सिसोदिया आए. डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया, ‘सीबीआई ने एक जीएसटी इंस्पेक्टर को अरेस्ट किया है, जो कि मेरे दफ्तर में OSD था. सीबीआई को उसे तुरंत सख्त सजा दिलवानी चाहिए, पिछले पांच साल में मैंने ऐसे कई अफसरों को गिरफ्तार करवाया है.’

Advertisement

इसे पढ़ें... OSD की गिरफ्तारी पर बोले मनीष सिसोदिया- CBI तुरंत सख्त से सख्त सजा दे

गोली चलाने वाले का AAP  से रिश्ता?

दिल्ली में होने वाले मतदान से पहले आम आदमी पार्टी के लिए ये दूसरा बड़ा झटका था. ओएसडी की गिरफ्तारी से पहले शाहीन बाग इलाके में खुलेआम गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर से जब दिल्ली पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो बवाल हो गया. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि कपिल गुर्जर ने 2019 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी, उसकी कुछ तस्वीरें संजय सिंह, आतिशी के साथ भी सामने आई थी.

इस खुलासे की वजह से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को AAP पर हमला करने का मौका मिल गया था, तब से AAP इसपर बैकफुट पर थी. हालांकि, संजय सिंह समेत कई नेताओं ने इसे बीजेपी की साजिश ही करार दिया.

इन दो बड़े झटकों के अलावा एक प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा PFI संगठन की जांच में कुछ AAP नेताओं के नाम सामने आए थे, जिसके बाद बवाल हो गया था.

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2020: चुनाव के चलते दो दिन जामिया के गेट नं. 7 से हटेंगे प्रदर्शनकारी

मतदान से पहले एजेंसियों का एक्शन?

दिल्ली के चुनावी माहौल में पिछले एक महीने से आर-पार की लड़ाई तेज होती रही. भाजपा की ओर से शाहीन बाग, सीसीटीवी, स्कूल समेत कई मसलों पर आम आदमी पार्टी को घेरा गया, कई बार नेताओं ने मर्यादा को भी लांघा. जवाब में आम आदमी पार्टी की ओर से भी लगातार बीजेपी वालों पर हमला किया गया. अब मतदान से चौबीस घंटे पहले इस तरह अचानक केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक्शन से पार्टी को भाजपा और केंद्र सरकार पर सवाल उठाने का एक और मौका दे दिया है.

Advertisement

इसे पढ़ें... क्राइम ब्रांच का खुलासा- शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल AAP सदस्य

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement