Advertisement

दिल्ली: तीन मकानों में आग, एक महिला और एक बच्ची की मौत

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शनिवार रात तीन मकानों में भीषण आग लगने से 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि एक बच्ची समेत एक महिला की झुलसकर मौत हो गई है. काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू कर लिया है.

आग के बाद खाक मकान आग के बाद खाक मकान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शनिवार रात तीन मकानों में भीषण आग लगने से 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि एक बच्ची समेत एक महिला की झुलसकर मौत हो गई है. काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, घायलों को कैट्स एम्बुलेंस के जरिए पास के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया, जहां 6 साल की एक बच्ची और 35 साल की महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषि‍त कर दिया. आग सबसे पहले मंगोलपुरी के डी ब्लॉक के मकान संख्या 1919 में लगी, जिसने 1918 और 1917 को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी जबरदस्त थीं कि 5 दमकल की गड़ि‍यों को आग पर काबू पाने में 3 घंटे का समय लग गया.

Advertisement

मकानों के पास ही चटाई बनती थी, जिसके कारण आग और ज्यादा फैल गई. बताया जाता है कि कुछ घायलों को दूसरे अस्पताल भी रेफर किया गया है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement