Advertisement

6 माह में 350 करोड़ की हेरोइन सप्लाई करने वाला विदेशी तस्कर गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ के दौरान ऑस्कर ने खुलासा किया है कि महज 6 महीने में उसने 90 किलो हेरोइन दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बेची है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 360 करोड़ रुपये है.

पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है (फोटो- हिमांशु मिश्रा) पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है (फोटो- हिमांशु मिश्रा)
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

महज 6 महीने में दिल्ली में साढ़े तीन सौ करोड़ से भी ज्यादा की हेरोइन सप्लाई करने वाले एक बड़े ड्रग डीलर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आया शख्स ऑस्कर मूल रूप से नाईजीरिया का रहने वाला है और डेढ़ साल से दिल्ली में रह रहा था.

पुलिस ने जिस शातिर तस्कर ऑस्कर को गिरफ्तार किया है, वो मार्च 2017 में दिल्ली आया था. वो सिर्फ 6 महीने के वीजा पर भारत आया था, लेकिन वो दिल्ली में ही बस गया. वीजा खत्म हो जाने के बाद भी वो वापस नहीं लौटा. क्योंकि यहां पर उसने अपना एक बड़ा ड्रग सिंडिकेट खड़ा कर लिया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक उन्हें 23 अक्टूबर को जानकारी मिली कि सैदुल्लाजाब बस स्टैंड पर रात के 9 बजे के करीब बड़ी ड्रग डील होने वाली है. इसके लिए पंजाब से एक सुरजीत नाम का तस्कर दिल्ली आया है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने सैदुल्ला जाब बस स्टैंड पर घेराबंदी कर दी.

पुलिस की ख़बर सही निकली वहीं पर रात के करीब 9 बजे सुरजीत पहुंच गया. थोड़ी ही देर में नाईजीरियाई नागरिक ऑस्कर भी पहुंच गया. आस्कर ने कंधे पर बैग ले रखा था. पुलिस ने जब बैग चेक किया तो उसमें से 8 किलो बढ़िया क्वालिटी की हेरोइन बरामद हुई.

पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू की तो ऑस्कर ने बताया कि वो पहले कुरियर की तरह काम करता था और कुछ रुपयों के लिए ड्रग इधर-उधर पहुंचाया करता था. फिर उसने अपना गैंग बना लिया. खुद ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान से ड्रग्स मंगा कर कैनाडा, इंग्लैंड, फ्रांस और साउथ अफ्रिका के अलावा देश में पंजाब और दिल्ली के तस्करों को सप्लाई करने लगा.

Advertisement

ऑस्कर ने पुलिस को बताया कि महज 6 महीने में उसने 90 किलो हेरोइन जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 360 करोड़ कीमत की हेरोईन दिल्ली और आसपास के इलाके में बेच डाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement