Advertisement

दिल्लीः विदेशी नागरिक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली में एक विदेशी नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक मूल रूप से बर्मा का रहने वाला था. वह दिल्ली के एक ढाबे पर काम करता था. उसी ढाबे पर गुरुवार की सुबह उसे गोली मार मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

दिल्ली में एक विदेशी नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक मूल रूप से बर्मा का रहने वाला था. वह दिल्ली के एक ढाबे पर काम करता था. उसी ढाबे पर गुरुवार की सुबह उसे गोली मार मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

हत्या की यह वारदात दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की है. जहां एक ढाबे पर बर्मा निवासी 25 वर्षीय युवक इनायत खाना बनाने का काम करता था. इनायत को खाना बनाने में महारत हासिल थी. उसके नाम से लोग उस ढाबे पर खाना खाने आते थे. गुरुवार की सुबह किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस और छाबे के मालिक मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए. पुलिस ने इनायत के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा कि ढाबे के मालिक के भाई का साला मुस्तकीम भी ढाबे पर काम करता था लेकिन वह इनायत के काम से जलता था. उसे उसकी तारीफ सुनना पसंद नहीं था.

स्थानीय लोगों के मुताबिक इनायत के उम्दा कामकाज के चलते मुस्तकीम को ढाबे से निकाल दिया गया था. बस इसी बात को लेकर आरोपी मुस्तकीम नाखुश था. पुलिस को शक है कि उसी ने हत्या इस वारदात को अंजाम दिया होगा. और वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया होगा.

फ़िलहाल पुलिस ने मृतक इनायत के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल हॉस्पिटल भेज दिया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही पुलिस मुस्तकीम की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की कई पहलुओं से जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement