
देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को अब एक नई सौगात मिलने जा रही है. अब दिल्ली के कई इलाकों में फ्री इंटरनेट का मजा लोग उठा सकेंगे. दरअसल, दिल्ली में आज से फ्री वाईफाई की शुरुआत होने जा रही है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आईटीओ पर एक साथ 100 हॉटस्पॉट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद हर हफ्ते लगभग 500 वाईफाई हॉटस्पॉट की शुरुआत होगी. पहले चरण में 3000 हॉटस्पॉट लगेंगे. 3 महीनों में पूरी दिल्ली में कुल 11000 हॉटस्पॉट लगेंगे. हर दिन हर यूजर को 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा. आम आदमी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान फ्री वाई-फाई देने का वायदा किया था.
दिल्ली में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल अपनी पुरानी चुनावी घोषणा को पूरा करने में जुटे हुए हैं. इससे पहले अरविंद केजरीवाल महिलाओं के लिए डीटीसी में सफर भी फ्री कर चुके हैं.
ऐसे काम करेगा हॉटस्पॉट
वाईफाई की स्पीड अधिकतम 200 से न्यूनतम 100 एमबीपीएस होगी. एक हॉटस्पॉट पर 100 लोग इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एप बनाया है जिसे जारी किया जाएगा. केवाईसी देकर फोन पर ओटीपी से वाईफाई से कनेक्ट किया जा सकता है. लोग जिस हॉटस्पॉट के नजदीक जाएंगे, वहां ऑटोमेटिक कनेक्शन हो जाएगा.
हॉटस्पॉट पर इंटरनेट चलाने के लिए यूजर को जरूरी जानकारी देकर फोन पर OTP मंगाना होगा. OTP के जरिए हॉटस्पॉट कनेक्ट हो जाएगा. केजरीवाल सरकार का दावा है कि यूजर जिस हॉटस्पॉट के नजदीक जाएंगे वहां इंटरनेट वाईफाई ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाएगा.