Advertisement

दिल्ली गैंगरेप मामलाः एक और आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली में पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपी अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दिल्ली गैंगरेप मामला दिल्ली गैंगरेप मामला
aajtak.in
  • औरंगाबाद,
  • 19 दिसंबर 2012,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

नई दिल्ली में पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपी अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दिल्ली पुलिस की पांच सदस्यीय टीम बुधवार को बिहार के औरंगाबाद में आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार करने के लिए औरंगाबाद पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया और अब उसे दिल्ली लाया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आरोपी झारखंड की सीमा से सटे टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाहनकरमा गांव का रहने वाला है और कुछ समय पहले वह काम की तलाश में दिल्ली गया था.

मगध क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने बताया, ‘एक वरिष्ठ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की पांच सदस्यीय एक टीम आरोपी की तलाश में औरंगाबाद पहुंची थी.’

गौरतलब है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement