Advertisement

MBBS में एडमिशन नहीं हुआ तो छात्रा ने की खुदकुशी

दिल्ली के पुष्प विहार में रहने वाली एक छात्रा ने एमबीबीएस के लिए काउंसलिंग कॉल नहीं आने पर खुदकुशी कर ली. बुधवार दोपहर कमरे में उसे फंदे से लटकते हुआ देखा तो घरवाले अस्पताल ले गए, जहां डक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली के पुष्प विहार की घटना दिल्ली के पुष्प विहार की घटना
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

दिल्ली के पुष्प विहार में रहने वाली एक छात्रा ने एमबीबीएस के लिए काउंसलिंग कॉल नहीं आने पर खुदकुशी कर ली. बुधवार दोपहर कमरे में उसे फंदे से लटकते हुआ देखा तो घरवाले अस्पताल ले गए, जहां डक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पुष्प विहार स्थित सेंट्रल गवर्नमेंट क्वार्टर में रहने वाली 18 वर्षीय लड़की सितारा तृष्णा ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर डाली है. बुधवार दोपहर 2 बजे जब उसका भाई स्कूल से आया तो घर अंदर से बंद मिला. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो खिड़की से घुसने पर पता चला कि सितारा पंखे से लटकी हुई है.

खुदकुशी के समय मौजूद नहीं था कोई
मृतका के पिता त्रिलोचन पाडिया एसएसबी अधिकारी हैं. आरके पुरम स्थित कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. परिजनों के मुताबिक, एमबीबीएस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग कॉल नहीं आने पर सितारा काफी टेंशन में थी. उसके माता-पिता सफदरजंग अस्पताल अपने बुखार का इलाज करवाने गए थे.

एडमिशन नहीं हुआ तो डिप्रेशन में गई
उसी समस सितारा ने पंखे से झूलकर खुदकुशी कर ली. त्रिलोचन पाडिया के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चें हैं. तृष्णा ने 12वीं के बाद नीट दिया था. उसमें उसे 1833वां रैंक आया था, जिससे वह खुश नहीं थी. इसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई थी. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है. इस मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement