Advertisement

दिल्ली की लड़की का हापुड़ में कत्ल

इधर बेटी की लाश मिली और उधर पूरा का पूरा परिवार घर से गायब. यूपी के हापुड़ में नहर किनारे मिली एक लड़की की लाश और मौत के मामले को सुलझाने निकली पुलिस तब और उलझ गई, जब पता चला कि दिल्ली में रहने वाला लड़की का पूरा का पूरा परिवार ही गायब है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.

दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके में रहती थी मृतक लड़की दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके में रहती थी मृतक लड़की
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

इधर बेटी की लाश मिली और उधर पूरा का पूरा परिवार घर से गायब. यूपी के हापुड़ में नहर किनारे मिली एक लड़की की लाश और मौत के मामले को सुलझाने निकली पुलिस तब और उलझ गई, जब पता चला कि दिल्ली में रहने वाला लड़की का पूरा का पूरा परिवार ही गायब है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.

हापुड़ के धौलाना इलाके में बहती नहर के किनारे पड़ी लड़की की लाश और पास ही खड़ी दिल्ली नंबर की सेंट्रो कार लोगों ने देखा, तो पहले तो मामला किसी हादसे का लगा, लेकिन जब कार के अंदर उन्हें मारपीट और खून के निशान मिले, तो बात समझते देर नहीं लगी. फौरन ने पुलिस को इत्तिला दी. पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी.

लड़की की लाश जहां नहर के किनारे पर आधी डूबी हालत में पड़ी थी, वहीं कार भी पानी में दिखाई दे रही थी. लेकिन जब पुलिस ने दोनों को किनारे पर निकाल कर मुआयना किया, तो ये साफ हो गया कि मामला किसी हादसे का नहीं, बल्कि कत्ल का है, क्योंकि कार के अंदर खून के छींटे मौजूद थे. लड़की के गले में निशान भी थे.

गले के निशान को देख कर लग रहा था कि शायद उसका गला घोंटा गया है. जल्द ही पुलिस ने कार की नंबर के जरिए लड़की की पहचान पता कर ली. वो 25 साल की नैना की लाश थी, जो दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके में रहती थी. इससे पहले कि पुलिस नैना की इस रहस्यमयी मौत की कहानी पता कर पाती, पता चला कि उसका पूरा परिवार ही गायब है.

ऐसे में अब पुलिस को दो बातों पर शक है. अव्वल तो ये कि कहीं नैना की तरह उसके पूरे परिवार के साथ ही कोई ज्यादती ना हुई हो और दूसरा ये कि नैना की मौत के पीछे खुद उसके अपनों का ही हाथ ना हो. जाहिर है, जब तक नैना के घरवालों का पता नहीं चलता, फिलहाल उसकी मौत की राज से भी पर्दा हटना मुश्किल लग रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement