Advertisement

दिल्ली सरकार ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की 19 मांगें मानी

दिल्ली सरकार ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की 19 मांगे सरकार ने मान ली हैं. सोमवार शाम स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन से डॉक्टरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इसके बाद सरकार ने 19 मांगे मानने की बात स्वीकार की. हालांकि डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल अभी खत्म नहीं की है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ,
  • 22 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:31 AM IST

दिल्ली सरकार ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की 19 मांगे सरकार ने मान ली हैं. सोमवार शाम स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन से डॉक्टरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इसके बाद सरकार ने 19 मांगे मानने की बात स्वीकार की. हालांकि डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल अभी खत्म नहीं की है.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हड़ताली डॉक्टरों का समर्थन किया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर डॉक्टरों की मांग को जायज बताते हुए स्वास्थ्य विभाग से जल्दी कार्रवाई करने को कहा. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा था कि यह सरकार लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है. और यह तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक कि डॉक्टरों का सहयोग ना हो.

Advertisement

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी के 15,000 डॉक्टर सोमवार से अनिश्चि‍तकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल के पीछे अस्पतालों में दवा नहीं होने और जरूरी सुविधाओं के अभाव को कारण बताया है. डॉक्टरों का कहना है कि सुविधाएं नहीं होने के साथ ही उन्हें समय से वेतन का भुगतान भी नहीं किया जाता है. हड़तालियों में सफदरजंग अस्पताल, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े अस्पतालों के भी डॉक्टर शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement