Advertisement

दिल्ली सरकार आयोजित करा रही जॉब फेयर, लॉन्च हुआ वेब पोर्टल

दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने जुलाई के महीने में जॉब फेयर का ऐलान किया है. इस ऐलान से पहले दिल्ली सचिवालय में एक ऑनलाइन वेब पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. इसमें बताया गया कि जॉब फेयर में शामिल होने से पहले इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा.

दिल्ली सरकार दिल्ली सरकार
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने जुलाई के महीने में जॉब फेयर का ऐलान किया है. इस ऐलान से पहले दिल्ली सचिवालय में एक ऑनलाइन वेब पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. इसमें बताया गया कि जॉब फेयर में शामिल होने से पहले इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. दिल्ली सरकार का दावा है कि पिछले 2 जॉब फेयर के दौरान 12 हजार लोगों को प्राइवेट कंपनियों ने रोजगार दिए हैं.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पिछले 2 बड़े जॉब फेयर में लोगों को यहां तक बुलाना ही एक मुश्किल काम था. प्राइवेट सेक्टर जॉब दिलाने का एक बड़ा प्रयास हैं. इसलिए भी ऑनलाइन जॉब के लिए वेब पोर्टल की शुरुवात की जा रही है. वे कहते हैं कि अब सिर्फ वेबसाइट पर जाकर 'जॉब सीकर' के कॉलम में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और लॉग इन आईडी बनाने के बाद आसानी से वैकेंसी ढूंढ सकते हैं.

गोपाल राय ने मौके पर कहा कि 11 से 15 जुलाई तक विश्वास नगर और शाहदरा में जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को ही जॉब फेयर में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. सरकार का ऐसा मानना है इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को ग्राउंड पर भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Advertisement

सरकार का यह भी कहना है कि जुलाई के बाद अक्टूबर में भी बड़े स्तर पर एक जॉब फेयर का आयोजन किया जा सकता है. दिल्ली सरकार इसके लिए देश की तमाम बड़ी प्राइवेट कंपनियों के एसोसिएशन को चिट्ठी लिखकर जॉब फेयर में हिस्सा लेने की अपील करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement