Advertisement

तीन गुना बढ़ा DCW का बजट, आयोग ने साइबर सेल खोलने का वादा किया

दिल्ली सरकार के बजट में महिला आयोग को खास तवज्जो दी गई. दिल्ली महिला आयोग का बजट तीन गुना बढ़ा दिया गया. बजट सात करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ हो गया.

 दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

दिल्ली सरकार के बजट में महिला आयोग को खास तवज्जो दी गई. दिल्ली महिला आयोग का बजट तीन गुना बढ़ा दिया गया. बजट सात करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ हो गया.

बजट बढ़ने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल कहा कि जल्द ही दिल्ली में साइबर सेल खोले जाएंगे. जहां महिलाओं से जुड़ी शिकायतें दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. स्वाति मालीवाल ने कहा कि बजट बढ़ाने के बाद अब दिल्ली में वन स्टॉप सेंटर भी खोले जाएंगे. जहां महिला आयोग, दिल्ली पुलिस और वकीलों की टीम होगी जो महिला सुरक्षा से जुड़े मामले दर्ज उस पर कार्रवाई करेगी.

Advertisement

स्वाति मालीवाल के मुताबिक दिल्ली महिला आयोग अब पूरे राज्य में महिला पंचायत खोलने की योजना बनाएगा. महिला पंचायतों के जरिए मोहल्ला स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाएगी. स्वाति ने कहा कि महिला आयोग के बढ़ते काम को चलाने के लिए बजट में बढ़ोतरी की मांग की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement