
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता से चिंतित आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने छात्रों को वायु प्रदूषण के कारण होने वाले स्वास्थ्य संबंधी होने वाली बीमारी से बचाने के लिए शहर के स्कूलों को एयर प्यूरीफायर लगाने के निर्देश दिए हैं.
शिक्षा निदेशक ने स्कूलों से यह भी कहा है कि वे अंधाधुंध पटाखे जलाने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे असर के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता फैलाएं.
आपको बता दें कि शुक्रवार को स्कूलों को भेजे गए आदेश में कहा गया, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता को सुधारने की जरूरत है. हवा की खराब गुणवत्ता के कारण मानव स्वास्थ्य को पहुंचने वाले भारी नुकसान को देखते हुए स्कूलों को जरूरत के मुताबिक एयर फिल्टर लगाने के लिए कदम उठाने चाहिए.
गौरतलब है कि, आदेश में स्कूलों से यह भी कहा गया कि वे हवा की गुणवत्ता को सुधारने की जरूरत के बारे में छात्रों को शिक्षित बनाने के उचित कदम उठाएं. इसमें कहा गया, पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों के जरिए युवा पीढ़ी के सहयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. स्कूलों के इस निर्देश के अनुपालन से जुड़ी रिपोर्ट 15 दिन के भीतर जमा करवाने के लिए कहा गया है.