Advertisement

दिल्ली सरकार ने स्कूलों को एयर प्यूरीफायर लगवाने का निर्देश दिया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता से चिंतित आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने छात्रों को वायु प्रदूषण के कारण होने वाले स्वास्थ्य संबंधी होने वाली बीमारी से बचाने के लिए शहर के स्कूलों को एयर प्यूरीफायर लगाने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली सरकार दिल्ली सरकार
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता से चिंतित आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने छात्रों को वायु प्रदूषण के कारण होने वाले स्वास्थ्य संबंधी होने वाली बीमारी से बचाने के लिए शहर के स्कूलों को एयर प्यूरीफायर लगाने के निर्देश दिए हैं.

शिक्षा निदेशक ने स्कूलों से यह भी कहा है कि वे अंधाधुंध पटाखे जलाने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे असर के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता फैलाएं.

Advertisement

आपको बता दें कि शुक्रवार को स्कूलों को भेजे गए आदेश में कहा गया, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता को सुधारने की जरूरत है. हवा की खराब गुणवत्ता के कारण मानव स्वास्थ्य को पहुंचने वाले भारी नुकसान को देखते हुए स्कूलों को जरूरत के मुताबिक एयर फिल्टर लगाने के लिए कदम उठाने चाहिए.

गौरतलब है कि, आदेश में स्कूलों से यह भी कहा गया कि वे हवा की गुणवत्ता को सुधारने की जरूरत के बारे में छात्रों को शिक्षित बनाने के उचित कदम उठाएं. इसमें कहा गया, पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों के जरिए युवा पीढ़ी के सहयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. स्कूलों के इस निर्देश के अनुपालन से जुड़ी रिपोर्ट 15 दिन के भीतर जमा करवाने के लिए कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement