Advertisement

इस बार 'ग्रीन बजट' पेश करेगी दिल्ली सरकार, पर्यावरण पर पूरा ध्यान

दिल्ली की सत्ता में 3 साल पूरे कर चुकी आम आदमी पार्टी सरकार अपने बजट में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए मज़बूत कदम उठाने जा रही है. दिल्ली की हवा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण विभाग, परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, और ऊर्जा विभाग को ग्रीन बजट का हिस्सा बनाया जाएगा.

प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए आएगा बजट प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए आएगा बजट
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:04 AM IST

दिल्ली की सत्ता में 3 साल पूरे कर चुकी आम आदमी पार्टी सरकार अपने बजट में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए मज़बूत कदम उठाने जा रही है. दिल्ली की हवा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण विभाग, परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, और ऊर्जा विभाग को ग्रीन बजट का हिस्सा बनाया जाएगा.

'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस बार बजट के बारे में सुना है कि ग्रीन बजट लाया जाएगा. पर्यावरण पर इस बार बजट का मुख्य फोकस रहेगा. भारद्वाज ने कहा कि 'मुझे लगता है प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार इस बजट में ठोस कदम उठा सकती है, पूरे देश में जितने भी महानगर हैं चाहे वो लखनऊ हो या वाराणसी, यहां प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है. दिल्ली में चिंता अधिक इसलिए भी है कि यहां वीआईपी हैं और मीडिया भी बहुत ज्यादा है. प्रदूषण से निपटने के लिए ट्रैफिक कंजेशन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट , धूल-मिट्टी पर कंट्रोल को ध्यान में रखकर सरकार बजट लाएगी'.

Advertisement

मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'बहुत अच्छा बजट आने वाला है, जिस तरह पिछले 3 सालों में जनता का ध्यान रखा गया अब चौथे साल में भी बजट काफी अच्छा आएगा. सबसे ज्यादा उम्मीदें स्वास्थ्य के बजट से हैं. मुझे लगता है हमारे विभाग की तरफ से जो डिमांड की गई हैं उन्हें बजट में पूरा किया जाएगा'.

दिल्ली के संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 'पिछले 3 साल में आम आदमी पार्टी सरकार ने जनता की उम्मीदों को पूरा लड़ने के लिए बजट पेश किया है. आज पहली बार देश के इतिहास में पिछले साल के बजट आउटकम बजट वित्त मंत्री ने सदन के सामने रखा है. अगले बजट से हमें उम्मीद है कि जनता का ख्याल रखेंगे. आम जनता में बदलाव के लिए बजट का आधार तैयार किया गया है'

Advertisement

आम आदमी पार्टी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बजट में बड़े-बड़े दावे कर चुकी है. हालांकि इस बार प्रदूषण से निपटने के लिए बजट में कई अहम योजनाओं का ज़िक्र देखने को मिल सकता है. स्कूलों की छतों पर सोलर पैनल से लेकर इंडस्ट्रीज के लिए नेचुरल गैस को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement