Advertisement

डेंगू-चिकनगुनिया की स्टेट्स रिपोर्ट के लिए NGT ने दिल्ली सरकार को दी आखिरी मोहलत

एनजीटी ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको अंदाजा भी है कि आप कितने गंभीर मामले पर स्टेटस रिपोर्ट तक नहीं दे पा रहे हैं. जहां बीमारी के शिकार लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है. हजारों लोग बीमार हैं लेकिन आप लोग गंभीर नजर नहीं आते.

एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फिर लगाई फटकार एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फिर लगाई फटकार
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

पिछले तकरीबन दो महीने से दिल्ली में चिकनगुनिया, मलेरिया के प्रकोप के चलते हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन दिल्ली सरकार की सुस्ती का आलम ये है कि वो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में अपनी स्टेटस रिपोर्ट तक दाखिल करने में नाकामयाब है.

नाराज एनजीटी सरकार के इस रवैये पर जुर्माना भी लगाने जा रहा था लेकिन सरकार के वकीलों ने जब एनजीटी को कहा कि सिर्फ एक दिन की मोहलत दे दीजिए, परसों तक स्टेटस रिपोर्ट फाइल हो जाएगी तो फिर कोर्ट ने 18 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई की तारीख दे दी.

Advertisement

नाराज एनजीटी ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको अंदाजा भी है कि आप कितने गंभीर मामले पर स्टेटस रिपोर्ट तक नहीं दे पा रहे हैं. जहां बीमारी के शिकार लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है. हजारों लोग बीमार हैं लेकिन आप लोग गंभीर नजर नहीं आते.

सरकार ने कहा की एनजीटी के आदेश के बाद उन्होंने एक हाई लेवल कमेटी बना ली है. लेकिन उस कमेटी ने अब तक क्या किया है जिससे बीमारी से जुझ रहे लोगों तक मदद मिल पाए, इसका कोई जवाब सरकार के पास एनजीटी को देने के लिए नहीं था.

18 अक्टूबर को इस मामले की दोबारा सुनवाई होनी है. सरकार को एनजीटी को स्टेटस रिपोर्ट सौंपनी है. रिपोर्ट से ये साफ होगा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े वादे करने वाली सरकार जमीनी तौर पर आखिर काम कितना कर रही है. हालांकि ये तो साफ है कि मलेरिया और चिकनगुनिया को रोकने में सरकार और सिविक एजेंसी दोंनो ही नाकाम रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement