Advertisement

दिल्ली सरकार ने लॉन्च की वेबसाइट, मिलेंगे 'कोविड-19' के सारे अपडेट

वेबसाइट में दिल्ली में रोजाना आने वाले कोविड-19 के मामलों और ठीक होने वाले लोगों की संख्या मौजूद होने के साथ ही कंटेनमेंट जोन, परीक्षण सुविधाओं, राशन की दुकानों, अस्थाई राहत कंद्रों की सख्या भी होगी अपडेट. वेबसाइट के जरिए राशन ई-कूपन और ई-पास का भी कर सकेंगे आवेदन.

कोरोना संकट कोरोना संकट
संध्या द्विवेदी
  • ,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

दिल्ली सरकार ने COVID-19 की रोकथाम और दिल्लीवासियों तक जरूरी सूचनाएं पहुंचाने के साथ ही उनकी मुश्किलें कम करने के लिए delhifightscorona.in वेबसाइट लांच की है. वेबसाइट में 5 सेक्शन हैं. इनमें कंटेन्मेंट जोन, परीक्षण सुविधाएं, प्रमुख स्थान, ई-पास, प्रेस रिलीज और FAQशामिल हैं-

कंटेन्मेंट जोनः इस खंड में दिल्ली के सभी कंटेन्मेंट जोन या कोविड -19 के हॉटस्पॉट को शामिल किया गया है. सरकार द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों को समय-समय पर अपडेट किया जाता है.

Advertisement

परीक्षण सुविधाएंः वेबसाइट के इस खंड में दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित COVID-19परीक्षण केंद्रों (CTCs)और निजी केंद्रों की एक सूची है. उस केंद्र का स्थान जानने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति को केंद्र के नाम पर क्लिक करना होगा और वह स्थान Google मानचित्र में दिखाया जाएगा.

प्रमुख स्थानः वेबसाइट के इस भाग में दिल्ली की सभी राशन दुकानों, अस्थायी राहत केंद्रों और भूख राहत केंद्रों की सूची और स्थान दिए गए है. राशन दुकान खंड में, 2000 से अधिक राशन दुकानों की सूची है.

अस्थायी राहत केंद्रों के भाग में, 62 केंद्रों की सूची के साथ उनके स्थान भी दिए गए हैं. इसी तरह, भूख राहत केंद्रों के लिए, एक अलग खंड है, जहां लोग व्यक्तिगत स्थानों के साथ इन केंद्रों की पूरी सूची प्राप्त कर सकते हैं.

ई-पासः कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट के जरिए राशन, यात्रा ई-पास या ई-कूपन के लिए आवेदन कर सकता है.

Advertisement

दिल्ली में COVID-19 का STATS और टेस्टिंग स्टेट

वेबसाइट पर दिल्ली में COVID-19 से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा को भी अपडेट किया जाता है. पहला खंड COVID-19 का डेटा है, जिसमें कुल केस की संख्या, उस दिन रिपोर्ट किए गए नए केसों की संख्या, ठीक हुए रोगियों की संख्या और COVID-19 के कारण उस दिन हुई मौतों की संख्या शामिल हैं.

दूसरा खंड दिल्ली में हुए जांचों का आंकड़ा है, जिसमें एक दिन में COVID -19 का पता लगाने के लिए दिल्ली में किए गए परीक्षणों की कुल संख्या, नकारात्मक मामलों की कुल संख्या, उन जांचों की संख्या जिनका परिणाम लंबित हैं और प्रति लाख परीक्षण.

वेबसाइट पर व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जो 88-0000-77-22 है.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement