Advertisement

दिल्ली: सड़क दुर्घटना पीड़ितों को निजी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार उठाएगी खर्च

मंगलवार को हुई केजरीवाल कैबिनेट की बैठक में पास हुए प्रस्ताव के मुताबिक राजधानी के किसी भी इलाके में सड़क दुर्घटना के साथ-साथ आगजनी और एसिड अटैक से घायल होने वाले पीड़ितों का इलाज भी नजदीक के निजी अस्पतालों में कराया जा सकेगा.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
आशुतोष मिश्रा/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने प्रस्ताव पास किया है जिसके तहत राजधानी में अब सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले पीड़ितों का इलाज नजदीक के निजी अस्पतालों में मुफ्त में किया जा सकेगा, जिसका खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी.

मंगलवार को हुई केजरीवाल कैबिनेट की बैठक में पास हुए प्रस्ताव के मुताबिक राजधानी के किसी भी इलाके में सड़क दुर्घटना के साथ-साथ आगजनी और एसिड अटैक से घायल होने वाले पीड़ितों का इलाज भी नजदीक के निजी अस्पतालों में कराया जा सकेगा और ये खर्च भी दिल्ली सरकार उठाएगी.

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में हर साल लगभग 8000 ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं और कई बार सड़क पर दुर्घटनाओं की स्थिति में लोग सरकारी अस्पताल की ओर जाने की कोशिश करते हैं और इसी लेटलतीफी के कारण कई बार दुर्घटनाओं से मौत भी हो जाती है.

दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए राजधानी के 350 से ज्यादा निजी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया है. स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक इस योजना को कैबिनेट से पास करके उप-राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है और जैसे ही मंजूरी मिलती है योजना तुरंत अमल में लाई जाएगी. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार उन लोगों को भी ₹2000 का इनाम देगी जो सड़क हादसे में घायल होने वाले या आग और एसिड अटैक जैसी घटनाओं में घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद करेंगे.

Advertisement

इस योजना के तहत पूरा खर्च दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय वहन करेगा. राजधानी में सड़क दुर्घटनाओं, आगजनी और एसिड अटैक के बाद अक्सर पीड़ितों को समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता. कई बार सड़क पर दुर्घटना में घायल लोगों की अनदेखी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है. इस योजना के बाद सरकार को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा घायलों को सही समय पर इलाज देकर उनकी जान बचाई जा सकेगी साथ ही इनाम देकर लोगों को दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों की मदद करने के लिए प्रोत्साहन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement