Advertisement

दिल्ली सरकार ने रिलॉन्च की 'स्वच्छ भारत ऐप', नए फीचर्स शामिल

इससे पहले 22 नवम्बर 2015 में स्वच्छ दिल्ली एप चलाया गया था. उस वक़्त कूड़े की समस्या के कारण ये एप शुरू हुआ था. लेकिन बाद में इसे किसी कारण से ये वापस लिया गया. दिल्ली में कूड़ा, मालवा, कबाड़ जलाना, गाड़ियों का धुआं और सॉलिड वेस्ट की समस्या आम है

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और कूड़े की समस्या से निपटने के लिए 'स्वच्छ दिल्ली एप' को नए फीचर के साथ दोबारा लॉन्च किया है. मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय ने मोबाइल एप्लीकेशन लांच करते हुए बताया कि इसे गूगल प्ले से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और अपने इलाके में गंदगी या कूड़ा जलने की तस्वीर भेजकर शिकायत कर सकेंगे.

Advertisement

दोबारा लांच हुई है ऐप
इससे पहले 22 नवम्बर 2015 में स्वच्छ दिल्ली एप चलाया गया था. उस वक़्त कूड़े की समस्या के कारण ये एप शुरू हुआ था. लेकिन बाद में इसे किसी कारण से ये वापस लिया गया. दिल्ली में कूड़ा, मालवा, कबाड़ जलाना, गाड़ियों का धुआं और सॉलिड वेस्ट की समस्या आम है. 'स्वच्छ भारत एप' में शिकायत के आधार पर एमसीडी के अधिकारियो को आदेश दिए जाएंगे और एसडीएम उसको सुपरवाइज़ करेंगे. मोबाइल एप री-लांच करने का ये फैसला एलजी के दफ़्तर में प्रदूषण को लेकर हुई हाईलेवल बैठक में हुआ था.

सरकार के मुताबिक पूरी सर्दियों में इस एप का प्रयोग किया जायेगा. शिकायतों को सुनने के लिए बकायदा स्टाफ तैनात किये गए हैं जो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लोगों की शिकायत पर काम करेंगे. हर हफ्ते रिव्यु किया जायेगा की किस इलाके से ज्यादा शिकायत हैं और कौन सा अफसर अंडर परफॉरमेंस है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement