Advertisement

दिल्ली सरकार की नई योजना: घायलों को अस्पताल पहुंचाओ, 2000 का इनाम पाओ

दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों के मददगारों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सड़क पर हादसे का शिकार लोगों को अगर कोई बिना देर किए अस्पताल पहुंचाता है, तो उन्हें दिल्ली सरकार अब दो हजार रुपये का नकद इनाम देगी. दिल्ली कैबिनेट ने इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है और जल्दी ही ये फैसला लागू हो जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों के मददगारों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सड़क पर हादसे का शिकार लोगों को अगर कोई बिना देर किए अस्पताल पहुंचाता है, तो उन्हें दिल्ली सरकार अब दो हजार रुपये का नकद इनाम देगी. दिल्ली कैबिनेट ने इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है और जल्दी ही ये फैसला लागू हो जाएगा.

Advertisement

 

अक्सर यह देखा गया है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने से लोग इस लिए कतराते हैं कि कहीं वह किसी कानूनी पचड़े में न फंस जाएं. इसी डर से कई बार घायलों को वक्त रहते मदद नहीं मिल पाती और ये देरी उनके लिए जानलेवा साबित होती है. इस बारे में लंबे वक्त से मांग उठती रही है कि ऐसे मददगारों को कानूनी सुरक्षा दी जाए, ताकि उनके मन में बेवजह के कानूनी झमेलों फंसने का डर निकाला जा सके.

 

केंद्र सरकार ने भी इसके लिए गुड समार्टियन कानून बनाया है और सुप्रीम कोर्ट भी पुलिस समेत अस्पतालों को निर्देश दे चुकी है कि घायलों को अस्पताल में लाने वालों से पूछताछ न हो और उन्हें किसी कानूनी कार्रवाई में न शामिल किया जाए. बल्कि घायल को अस्पताल पहुंचाने पर सबसे पहले उनका इलाज किया जाए, ताकि उसकी जान बचायी जा सके. साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले शख्स से अव्वल तो कोई सवाल न ही किया जाए और जरूरत हो तो कम से कम कागज़ी कार्रवाई हो.

Advertisement

 

दिल्ली सरकार ने भी इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए मददगारों को पुरुस्कृत करने का फैसला किया है, ताकि न सिर्फ उनके मन से खौफ निकले, बल्कि उनके मन में ये भावना भी आए कि उनके काम को सराहा गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के मुताबिक, सरकार चाहती है कि सड़क पर घायल लावारिस ना पड़ा रहे और लोग घायलों की मदद के लिए प्रोत्साहित हों.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement