Advertisement

यमुना जलस्तर खतरे के निशान पर लेकिन बाढ़ का कोई खतरा नहीं: गोपाल राय

यमुना के चेतावनी स्तर से ऊपर बहने के बावजूद दिल्ली सरकार ने कहा है कि बाढ़ का कोई खतरा नहीं है और वह स्थिति से निपटने को तैयार है. पुराने यमुना पुल पर रविवार को यमुना का जलस्तर चेतावनी स्तर 204 मीटर को पार कर गया. यह शाम चार बजे 204.26 मीटर था और रात में बढकर 204.68 मीटर पर पहुंच गया.

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

यमुना के चेतावनी स्तर से ऊपर बहने के बावजूद दिल्ली सरकार ने कहा है कि बाढ़ का कोई खतरा नहीं है और वह स्थिति से निपटने को तैयार है. पुराने यमुना पुल पर रविवार को यमुना का जलस्तर चेतावनी स्तर 204 मीटर को पार कर गया. यह शाम चार बजे 204.26 मीटर था और रात में बढकर 204.68 मीटर पर पहुंच गया.

Advertisement

स्थिति की निगरानी के लिए दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री पुराने यमुना पुल गए और आसपास के इलाकों का दौरा किया. गोपाल राय ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे घबरायें नहीं, बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. राय आईएसबीटी स्थित बाढ़ नियंत्रण कार्यालय भी गए और विभाग की तैयारियों का निरीक्षण किया.

राय ने कहा कि नदी किनारे बूस्टर पंप लगाये गये हैं. रिंग रोड, ओखला, मजनूं का टीला, बुराड़ी, बटला हाउस और जहांगीरपुरी के निचले क्षेत्रों में और पंप लगाने के आदेश दे दिए गए हैं. आपात स्थिति से निपटने के लिए गोताखोर और नौकाएं तैयार रखी गई हैं.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement