Advertisement

हेलिकॉप्टर से जल छिड़काव कर प्रदूषण कम करेगी केजरीवाल सरकार?

केजरीवाल सरकार राजधानी में हेलिकॉप्टर और निजी छोटे एयरक्राफ्ट के जरिए कृत्रिम रूप से जल छिड़काव करने की योजना बना रही है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि दिल्ली सरकार इस पूरी तकनीक से प्रदूषण कम करने के लिए होने वाले पूरे खर्च का वाहन करने के लिए तैयार है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

दिवाली के बाद से राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि लोगों के लिए सांस लेना अब सेहतमंद नहीं रह गया है. पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा हवा में खतरे के स्तर को पार कर चुकी है. प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक अनूठा प्रयोग करने की तैयारी कर रही है.

दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए एरियल वाटर स्प्रिंकलिंग तकनीक का इस्तेमाल करना चाहती है.  एरियल वाटर स्प्रिंकलिंग तकनीक का इस्तेमाल करके केजरीवाल सरकार राजधानी में हेलिकॉप्टर और निजी छोटे एयरक्राफ्ट के जरिए कृत्रिम रूप से जल छिड़काव करने की योजना बना रही है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि दिल्ली सरकार इस पूरी तकनीक से प्रदूषण कम करने के लिए होने वाले पूरे खर्च का वाहन करने के लिए तैयार है.

Advertisement

इस खत में इमरान हुसैन ने हवाई जल छिड़काव के लिए हेलिकॉप्टर और एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल की इजाजत मांगी है.  इमरान हुसैन ने केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन से इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से बात करने की गुजारिश की है.

दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा खतरे के स्तर को पार कर चुकी है. ऐसे में सरकार हवाई जल छिड़काव करके खतरनाक घटकों को खत्म करने का दावा कर रही है. दिल्ली सरकार चाहती है कि ठंडक बढ़ने से पहले इस योजना को अमली जामा पहनाया जा सके, जिससे ठंड बढ़ने पर धुंध में खतरनाक धूल और जहरीली गैसें जमीन में बैठ जाएं और राजधानी की हवा सांस लेने लायक हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement