Advertisement

नजीब जंग के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा सकती है दिल्ली सरकार

दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग के खिलाफ दिल्ली सरकार मानहानि का मुकदमा दर्ज करा सकती हैं. नजीब जंग ने इंडिया टुडे के करण थापर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि दिल्ली सरकार ने कई गैरकानूनी कार्य किए हैं. उन्होंने खासकर अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार निकुंज अग्रवाल की स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति को नियम से परे बताते हुए यह भी कहा था कि वे सरकारी खर्च पर चीन गए थे. इसी से नाराज दिल्ली सरकार जंग के ख‍िलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग
आशुतोष मिश्रा
  • ,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग के खिलाफ दिल्ली सरकार मानहानि का मुकदमा दर्ज करा सकती हैं. नजीब जंग ने इंडिया टुडे के करण थापर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि दिल्ली सरकार ने कई गैरकानूनी कार्य किए हैं. उन्होंने खासकर अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार निकुंज अग्रवाल की स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति को नियम से परे बताते हुए यह भी कहा था कि वे सरकारी खर्च पर चीन गए थे. इसी से नाराज दिल्ली सरकार जंग के ख‍िलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

जंग ने केजरीवाल सरकार खासकर सत्येंद्र जैन पर निकुंज अग्रवाल की नियुक्ति को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जंग ने इंटरव्यू में कहा था कि निकुंज अग्रवाल को दिल्ली सरकार ने आधिकारिक तौर पर चीन भेजा था, लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि नजीब जंग का यह बयान गलत है. अग्रवाल को ऐसे किसी ट्रिप पर नहीं भेजा गया था.

दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल (LG) नजीब जंग ने केजरीवाल की पत्नी के रिश्तेदार निकुंज अग्रवाल के मामले में बताया था कि पहले उन्हें एक अस्पताल में अनयमित तौर पर रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में नियुक्त किया गया, फिर उन्हें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ऑफिस में ओएसडी बना दिया गया. उन्हें समय-समय पर चीन और आइआइएम अहमदाबाद भेजा गया. यह मामला पूरी तरह से भाई-भतीजावाद और पक्षपात है और संविधान के अनुच्छेद 16 का उल्लंघन करता है. सीबीआई ने इसके लिए एफआईआर दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement