Advertisement

बस्सी के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने दायर किया भ्रष्टाचार का केस, 19 मार्च को होगी सुनवाई

लगातार दिल्ली सरकार के निशाने पर रहे पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

इस महीने रिटायर होने जा रहे दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी भ्रष्टाचार के एक मामले में कोर्ट के चक्कर काटते नजर आएंगे. दिल्ली सरकार ने बस्सी पर लकी कोऑपरेटिव सोसायटी केस में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर अगले महीने सुनवाई होगी.

लगातार दिल्ली सरकार के निशाने पर रहे बीएस बस्सी ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इस मामले में उन्होंने पहले भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार बेईमान है और वो बेईमानों को कब्रिस्तान भेज देंगे.

Advertisement

19 मार्च को होगी सुनवाई
केजरीवाल सरकार ने बस्सी के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले शिकायत दर्ज कराते हुए कोर्ट में याचिका दी थी. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 19 मार्च की तारीख तय की है. इस मामले में बीएस बस्सी ने कहा कि रिश्वत के नाम पर वह किसी से 25 पैसे भी लेने के गुनाहगार नहीं हैं. यह केवल उन्हें बदनाम करने की एक साजिश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement