Advertisement

दिल्ली सरकार फीस वृद्धि की चाह रखने वाले निजी स्कूलों का करेगी निरीक्षण

दिल्ली सरकार ने फीस वृद्धि की चाह रखने वाले निजी स्कूलों को किया जवाब-तलब. स्कूलों का होगा निरीक्षण साथ ही रिकॉर्ड्स की भी होेगी जांच-पड़ताल.

Delhi Govt Delhi Govt
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

दिल्ली सरकार ने उन तमाम निजी स्कूलों का निरीक्षण करने का फैसला किया है जिन्होंने फीस बढ़ोतरी की मंजूरी मांगने के लिए प्रस्ताव जमा किये हैं. निजी स्कूलों द्वारा 20 से 55 प्रतिशत फीस बढ़ाने से परेशान अभिभावकों ने दिल्ली प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से संपर्क किया.

दिल्ली सरकार ने संस्थानों से अप्रैल में फीस बढ़ाने से पहले शिक्षा निदेशालय से अनुमति लेने और इस बाबत एक विस्तृत प्रस्ताव जमा कराने को कहा है. शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को भेजे एक संदेश में कहा है कि जांच करने पर स्कूलों की ओर से अपलोड किए गए प्रस्तावों में कई कमियां मिली हैं.

कुछ डॉक्यूमेंट्स अधूरे और अस्पष्ट हैं या फिर सेट फॉर्मेट में नहीं हैं. उसमें कहा गया है कि निदेशालय ने फैसला लिया है कि पैनल में शामिल सीए इन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और उनकी खाताबही तथा अन्य रिकॉर्ड्स की जांच-पड़ताल करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement