Advertisement

केजरीवाल सरकार काटेगी आम आदमी की जेब, 14 चीजों पर वैट बढ़ाने का बिल विधानसभा में पेश

दिल्ली वालों पर महंगाई का बोझ पड़ने वाला है. केजरीवाल सरकार ने सोमवार को विधानसभा में 14 चीजों पर वैट बढ़ाने के लिए बिल पेश कर दिया.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री मनीष सि‍सोदिया (फाइल फोटो) दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री मनीष सि‍सोदिया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

दिल्ली वालों पर महंगाई का बोझ पड़ने वाला है. केजरीवाल सरकार ने सोमवार को विधानसभा में 14 चीजों पर वैट बढ़ाने के लिए बिल पेश कर दिया.

इन 14 चीजों में पेट्रोल और डीजल भी शामिल है. डीजल पर फिलहाल साढ़े बारह फीसदी वैट लगता है, जो इस बिल के पास हो जाने के बाद वैट 30 फीसदी हो जाएगा. जबकि पेट्रोल पर अभी दिल्ली में 20 फीसदी वैट लगता है, जिसे बढ़ाकर 30 फीसदी किया जाएगा. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा.

Advertisement

हवाई ईंधन, स्प्रिट, गैसोलिन, भट्टी का तेल, मोम (मोमबत्ती शामिल नहीं), भारत में बनी विदेशी शराब, भारतीय शराब, नारकोटिक्स, लॉटरी टिकट, तंबाकू, गुटखा, बीड़ी और 5 हजार रुपये से महंगी घड़‍ियां शामिल हैं. इन सभी चीजों पर अभी 20 फीसदी वैट लगाता है, जो इस बिल के पास होने के बाद 30 फीसदी हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement